सुख शांति सिमृधि व आरोग्य प्रदायनी है 🌿 तुलसी का पौधा
MUKERIAN (योगेश गुप्ता) श्री योग वेदांत सेवा समिति मुकेरियां द्वारा संत श्री आशारामजी आश्रम घसिटपुर रोड मुकेरियां में बापूजी द्वारा प्रेरित व उनके दिशानिर्देशनुसार 2014 से हिन्दू संस्कृति के अंतर्गत चलाये गए तुलसी पूजन दिवस अभियान के तहत तुलसी पूजन दिवस का त्योहार बड़ी ही श्रद्धापूर्वक मनाया गया । इस मौके पर सबसे पहले सभी साधकों ने भगवननाम जप भजन संकीर्तन कार्यक्रम का अजोजन किया । इसके उपरांत विधिपूर्वक तुसली पूजन का अजोजन किया गया जिनमे तुलसी माता के पौधे पर सभी ने तिलक लगाया , आरती उतारी व परिकर्मा कर आशीर्वाद प्राप्त किया । इस दौरान आश्रम संचालक ने आये हुए साधकों को तुलसी के पौधे सम्बंधी विशेष जानकारियां दी व बताया कि हमें पाश्चात्य संस्कृति से प्रभावित न होकर अपनी मूल भारतीय परम्पराओं को समुचित आदर देना चाहिए व हमारे गुरुओं संतों द्वारा प्रेरित त्योहार तुलसी पूजन दिवस को श्रद्धापूर्वक मनाना चाहिए । इस दौरान उन्होंने तुलसी के पौधे के महत्व के बारे में बताया व कहा कि तुलसी अनेक ओषदिय गुणों से भरपूर है । इसमें शरीर में कैंसर जैसी भयानक बीमारी सहित अनेक बीमारियों को दूर करने की विशेष श्रमता है । इस अवसर पर अनेक गिनती में साधक उपस्थित थे ।