श्री देव चंचल और उनकी टीम ने माता की भेंटे गाकर संगत को किया निहाल
बटाला 2 जनवरी (अविनाश शर्मा ) श्री दुर्गा मंदिर रोकबंक मेल्बर्न में नये वर्ष माता की चौंकी करके मनाया गया। सुप्रसिद्ध गायक श्री देव चंचल और उनकी टीम ने माता की भेंटे गा कर निहाल किया। सतीश शर्मा जी ने हनुमान वंदना की।
प्रधान कुलवंत राय जोशी जी बताया कि मंदिर हर वर्ष नए वर्ष पर माता की चौकी का आयोजन करता है।जोशी जी ने मंदिर में सभी आए हुए भक्तों का मैनेजमेंट की तरफ़ से स्वागत किया। पंडित राज शर्मा जी ने विधिवत पूजा करके माता की चौंकी का शुभारंभ करवाया। शंकर चावला, प्रदीप महंदिरत्ता, सचिन शर्मा, हारप्रीत भारद्वाज, चंद्र शर्मा, समीर शर्मा, अतुल चौधरी और अनेक़ो भक्तों ने माता की चौंकी का आनंद लिया।