Prime Punjab Times

Latest news
ਖ਼ਾਲਸਾ ਕਾਲਜ, ਗੜ੍ਹਦੀਵਾਲਾ ਵਿਖੇ ਮਨਾਇਆ ਗਿਆ ਵਿਸ਼ਵ ਹਿੰਦੀ ਦਿਵਸ ਸਕੂਲ ਖੇਡਾਂ ਚ ਪੁਜੀਸ਼ਨਾਂ ਹਾਸਿਲ ਕਰਨ ਵਾਲੇ ਖਿਡਾਰੀ ਸਨਮਾਨਿਤ ਨੌਜਵਾਨ ਪੀੜ੍ਹੀ ਨੂੰ ਨਸ਼ਿਆਂ ਪ੍ਰਤੀ ਜਾਗਰੂਕ ਕਰਨਾ ਸਮੇਂ ਦੀ ਮੁੱਖ ਲੋੜ : ਐਸ ਐਚ ਓ  ਜਸਵਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਹੋਏੇ ਪਦਉੱਨਤ...ਬਣੇ ASI ਸੜਕ ਸੁਰੱਖਿਆ ਮਹੀਨਾ : ਸੜਕ ਸੁਰੱਖਿਆ ਨੂੰ ਹਮੇਸ਼ਾ ਤਰਜ਼ੀਹ ਦਿੱਤੀ ਜਾਵੇ : ਡਿਪਟੀ ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਸਰਬੱਤ ਦਾ ਭਲਾ ਚੈਰੀਟੇਬਲ ਟਰੱਸਟ ਵਲੋਂ ਵਾਹਨਾਂ ਤੇ ਲਗਾਏ ਰਿਫਲੈਕਟਰ ਖਾਲਸਾ ਕਾਲਜ ਗੜ੍ਹਦੀਵਾਲਾ ਦੁਆਰਾ ਆਰਮੀ ਦਿਵਸ ਮਨਾਇਆ ਗਿਆ ਜਸਮੀਤ ਸਿੰਘ ਉੱਪਲ ਨੇ ਬਲਾਕ ਪੱਧਰੀ ਸਾਇੰਸ ਪ੍ਰਦਰਸ਼ਨੀ ਵਿੱਚ ਪਹਿਲਾਂ ਸਥਾਨ ਪ੍ਰਾਪਤ ਕੀਤਾ ਗਣਤੰਤਰ ਦਿਵਸ : ਕੈਬਨਿਟ ਮੰਤਰੀ ਹਰਜੋਤ ਸਿੰਘ ਬੈਂਸ ਲਹਿਰਾਉਣਗੇ ਤਿਰੰਗਾ ਕਾਲਜ ਦੇ ਐੱਨ.ਐੱਸ.ਐੱਸ.ਯੂਨਿਟ ਵੱਲੋਂ ਚਾਇਨਾ ਡੋਰ ਦੀ ਵਰਤੋਂ ਦਾ ਕੀਤਾ ਵਿਰੋਧ

Home

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT ADVTISEMENT ADVERTISEMENT ADVERTISEMENT
You are currently viewing शिवसैनिकों ने सीपी लुधियाना को कहा हालात बिगड़ने वाले हैं

शिवसैनिकों ने सीपी लुधियाना को कहा हालात बिगड़ने वाले हैं

गैरज़िम्मेदार पुलिस मुलाज़िमों को एहम स्थानों पर नियुक्त न किया जाए : हरविंदर सोनी

गुरदासपुर 25 दिसंबर (ब्यूरो) : आज शिवसेना बाला साहेब ठाकरे के शिष्टमंडल राज्य उपप्रमुख हरविंदर सोनी के नेतृत्व में लुधियाना के पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर से मिला तथा पंजाब के बिगड़ते हालातों पर गहन चर्चा की इस मौके पर राज्य सचिव आशीष अरोड़ा, गुरदासपुर जिलाउपाध्यक्ष रमन शर्मा,जालंधर जिला प्रभारी राजू ठाकुर,सुरेंद्र रावत तथा लुधियाना के जिलाध्यक्ष अनमोल बावा उपस्थित थे।

इस मौके पर हरविंदर सोनी ने कहा कि पहले गुरदासपुर में आरडीएक्स,टिफिन बम तथा हैंडग्रेनेड बरामद हुए थे और अब लुधियाना में बड़ा बम धमाका होना भारी चिंता का विषय है।उन्होंने कहा कि इस बम धमाके ने आतंकवाद के काले दौर की याद ताजा कर दी जब इसी तरह गुरदासपुर के बाटा चौक में बम फटा था और एक ही परिवार के नौ लोगों की मौत हो गई थी इसके अतिरिक्त हर दूसरे दिन कहीं न कहीं बम फटा करते थे।
सोनी ने कहा कि कोर्ट परिसर सहित मुख्य स्थानों पर हालांकि सुरक्षा कड़ी रखने के आदेश होते हैं पर वहां नियुक्त सुरक्षा कर्मचारी अपनी ड्यूटी ज़िम्मेदारी से नही करते तभी ऐसी विस्फोटक सामग्रियां शहरों में पहुंच रहीं है लुधियाना का बम विस्फोट इसी गैरज़िम्मेदारी का नतीजा है।
सोनी ने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से शहरों में रेड़ी फड़ी वालों के रूप में आ रहे अप्रवासी भी खतरनाक साबित हो सकते हैं जिनकी किसी भी प्रकार से शिनाख्त नही की जाती और वे दहशतगर्दी फैलाने में कामयाब हो जाते हैं।शिष्टमंडल ने पुलिस कमिश्नर से मांग की कि अप्रवासियों की शिनाख्त की जाए तथा गैरज़िम्मेदार पुलिस मुलाज़िमों को प्रमुख और भीड़ भाड़ वाले स्थानों की सुरक्षा में नियुक्त न किया जाए और इस बम धमाके के पीछे के अपराधियों को पकड़कर कड़ी सजा दी जाए और ये भी जांच की जाए कि कड़ी सुरक्षा के बावजूद बम कोर्ट परिसर में कैसे पहुंचा।
कमिशनर ने आश्वस्त किया कि किसी भी प्रकार की ढील नही बरती जाएगी।इस मौके पर जीसीपी जे एलनचेज़ियन भी मौजूद थे जो बगड़ते हालातों पर कड़ी नजर रख रहे हैं।

error: copy content is like crime its probhihated