पूर्व पार्षद शिव दयाल ने वाजपई जी के जीवन चरित्र व देश के लिए सेवा भाव की बातें कार्यकर्ताओं के साथ कि सांझी
GARHDIWALA 25/12/2021 (चौधरी/योगेश) आज भारतीय जनता पार्टी गढ़दीवाला शहरी की एक बैठक समारोह शहरी अद्यक्ष गोपाल ऐरी व शहरी महासचिव गगन कौशल की अद्यक्षता में अजोजित की गई । इस अवसर पर भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय श्री अटल बिहारी वाजपेई जी का जन्मजयंती कार्यक्रम श्रद्धापूर्वक मनाया गया । जिसमें सभी भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपई जी की फोटोचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया गया । इस मौके पर पूर्व पार्षद शिव दयाल द्वारा भाजपई जी के जीवन चरित्र व उनके देश के प्रति सेवा भाव की जानकारियां कार्यकर्ताओं में सांझी की गई । इस मौके पर पूर्व पार्षद शिव दयाल, शहरी शिव दयाल , भजोयुमो ज़िला मुकेरियां अध्यक्ष योगेश सपरा,विवेक गुप्ता ,दिनेश कुमरा,मुकेश कुमार बब्बू ,कृपालदास जी,पंडित सुशील झा,नीतीश गुप्ता,राहुल सेठ,हितीन पुरी आदि उपस्थित थे ।