लुधियाना में बच्चे की हत्या के खिलाफ फोर्थ यूथ क्लब ने निकाला कैंडल मार्च
पठानकोट 8 दिसंबर (ब्यूरो) : फ़ोर्स यूथ क्लब पठानकोट की ओर से चेयरमैन पंकज भगत की अध्यक्षता मैं रोष मार्च तथा कैंडल मार्च निकालकर लुधियाना में ढाई वर्षीय बच्ची की निर्मम हत्या के खिलाफ कार्रवाई करके आरोपी महिला को सख्त सजा देने की मांग की |इस मौके पंकज ने कहा कि दिलरोज कौर नामक नन्हीं परी की हत्या करके पंजाब को कलंकित किया है|दिलरोज की आत्माशांति के लिए कैंडल मार्च निकाला गया तथा उसे श्रद्धांजलि दी गई | फोर्स यूथ क्लब के सदस्यों ने सरकार से मांग की कि निर्मम हत्या में आरोपित पाई गई महिला को सख्त सजा दी जाए ताकि दोबारा कोई ऐसा काम ना कर सके |इस मौके पर पवन मित्तल, सुमित पूरी, सौरव, संदीप, साहिल, अर्जुन मित्तल, दानिश,अखिल,मुनीश,वंश,शिवम, तिलक राज,संजीव,विजय, सूरज आदि उपस्थित थे |