गढदीवाला 24 दिसंबर (चौधरी) : आज लाला जगत नारायण डी. ए. बी. पब्लिक स्कूल गढ़दी वाला में प्रिंसिपल डा० अमित नागवान की अध्यक्षता में क्रिस्मस तथा नव वर्ष आगमन के उपलक्ष्य में नववर्ष तथा क्रिसमस ‘ कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें कक्षा तीसरी से कक्षा दसवीं तक के विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह से भाग लिया और अपनी सृजनात्मक प्रतिभा को दर्शाते हुए बहुत सुन्दर सुन्दर कार्ड बनाए ।
इसी प्रकार क्रिसमस को मनाते हुए प्राईमरी विंग कक्षा नर्सरी से दूसरी के विद्यार्थियों में बहुत उत्साह था। बच्चे सांता क्लाज के परिधान में तथा कई रंग-बिरंगे वस्त्रों में सज कर आए थे। छोटे बच्चों ने गानों सुन्दर पर नृत्य करके तथा कविताएँ सुनाकर मनोरंजन किया, बाद में सभी बच्चों को स्कूल की तरफ से मिठाई बाँटी गई।प्रि.डा.अमित नागवान ने सभी को क्रिस्मस और नव वर्ष की मंगलकामनाएँ दी। इस अवसर पर समूह स्टाक उपस्थित था।