माझा की सबसे बड़ी विधानसभा हिंदू बेल्ट सीट से ब्राह्मण नेता ने ब्राह्मण को उम्मीदवार बनाने की सभी पार्टियों से की अपील
वरिष्ठ वरिष्ठ ब्राह्मण नेता सुभाष प्रभाकर बोले विधानसभा हलका बटाला में 35% ब्राह्मण वोट जो पार्टी ब्राह्मण उम्मीदवार उतारेगी पूरा ब्राह्मण समाज करेगा उसकी मदद
बटाला (अविनाश शर्मा,सुनील चंगा) : आगामी विधानसभा चुनाव में जो भी पार्टी बटाला से ब्राह्मण उम्मीदवार उतारेगी पूरा ब्राह्मण समाज उस उम्मीदवार को जीता कर उक्त पार्टी की झोली में सीट डालेगा। यह शब्द वरिष्ठ ब्राह्मण नेता एवं समाज सेवक सुभाष प्रभाकर ने कहे। सुभाष प्रभाकर ने कहा कि बटाला विधानसभा हलका मां जी की एक हिंदू बहुल इलाका सीट है। सभी पार्टियों की तरफ से ब्राह्मण नेताओं को नजरअंदाज किया जा रहा है जिससे ब्राह्मण समाज में भारी रोष देखने को मिल रहा है। सुभाष प्रभाकर ने कहा कि विधानसभा हलका बटाला की सीट में 35% ब्राह्मण वोट है। जो पार्टी भी आगामी विधानसभा चुनाव बटाला में ब्राह्मण नेता को उम्मीदवार उतारेगी पूरा ब्राह्मण समाज उस पार्टी की बटाला सहित पूरे पंजाब में भी मदद कर पंजाब में उसकी सरकार बनाने में अपना सहयोग डालेगा। सुभाष शर्मा ने कहा कि बटाला में मौजूद ब्राह्मण सभा व प्रदेश में चल रही ब्राह्मण सभा के पदाधिकारियों से अपील करते हैं कि ब्राह्मण समाज की बेहतरी के लिए ब्राह्मण नेता की सपोर्ट करने के लिए एकजुट हो। सुभाष शर्मा ने कहा कि जल्द ही उनके द्वारा अपने साथियों के साथ एक मीटिंग कर बटाला में एक विशाल बैठक की जाएगी जिसमें बट्टाला विधानसभा हलका सहित अन्य हलकों से भी ब्राह्मण बंधु पहुंचेंगे।