गीता जयंती के विशेष अवसर पर इजराइल के पूर्व प्रधानमंत्री को उर्वशी ने श्रीमद्भागवत गीता उपहार में दी
श्रीमद्भागवतगीता एक जीवन ग्रन्थ जिसमे हमारे जीवन की सभी समस्याओं का समाधान समाया है : अभिनेत्री उवर्शी रौतेला
MUMBAI (EXECUTIVE EDITOR YOGESH GUPTA) मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने इजराइल के पूर्व प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात कर उन्हें श्रीमद्भगवद्गीता उपहार में दी है । उर्वशी रौतेला इन दिनों इजराइल में है । उर्वशी मिस यूनिवर्स 2021 पेजेंट को जज करने के लिए गई है । जहां बतानेयोग्य है कि गीता जयंती 14 दिसम्बर को है जिसको देखते हुए आज उन्होंने बेंजामिन को यह विशेष उपहार दिया । उर्वशी और उनके परिवार को इजराइल के पूर्व प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने आमंत्रित किया गया । उर्वशी ने बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात की । उर्वशी ने बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात की तस्वीरें और वीडियो को शेयर किया । उर्वशी ने बेंजामिन नेतन्याहू को श्रीमद्भगवद्गीता उपहार में दी । उन्होंने श्रीमद्भागवत गीता के की अनेक विशेषताओं के बारे में उन्हें जानु करवाया व कहा के श्रीमद्भागवतगीता एक ऐसा जीवन ग्रन्थ है जिसमे हमारे मानव जीवन में आने वाली सभी समस्याओं का समाधान समाया है । उर्वशी ने उन्हें कुछ हिंदी शब्द सब शानदार और सब बढ़िया भी सिखाये । उर्वशी ने इस दौरान उनसे इजराइली भाषा भी सीखी । तस्वीरें शेयर करते हुए उर्वशी ने लिखा, मुझे और मेरे परिवार को आमंत्रित करने के लिए पूर्व इसराइल के प्रधान मंत्री का धन्यवाद जताया ..व कहा के मेरी यह भागवत गीता – एक उपहार तब ओर पवित्र हो जाता है जब वह दिल से सही व्यक्ति को सही समय पर और सही जगह पर दिया जाता है, और जब हम बदले में कुछ नहीं की उम्मीद करते हैं ।