गढ़दीवाला : (योगेश गुप्ता,चौधरी) आज भगवान वाल्मीकि नोजवान सभा की तरफ से गढ़दीवाला में लगाये जाने वाले दूसरे ब्लड कैम्प सम्बन्धी भविन्न शख्सियतों के द्वारा कार्ड रिलीज करवाये गए । जिसमे एसएचओ गढ़दीवाला इंस्पेक्टर सतविंदर सिंह धालीवाल , समाज सेवक एंव व्यापारी बलदेव कृष्ण गुप्ता(महाराज) व यूथ आप जिला अध्यक्ष चौधरी राजविंदर सिंह राजा द्वारा कार्ड रिलीज करवाये गए । इस सम्बंध में जानकारी देते हुए सभा के प्रधान विनोद वाल्मीकिन ने बताया के सृष्टिकर्ता भगवान वाल्मीकि जी के पावन प्रगटउत्सव को समर्पित दूसरा ब्लड डोनेशन कैम्प दिनाक 29 अक्टूबर 2022 को करवाया जा रहा है जिसका समय सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक रामलीला ग्राउंड गढ़दीवाला में होगा । उन्होंने बताया के ड़ा अजय थंमन व भाई कन्हैया चैरिटेबल ब्लड बैंक का इस खूनदान केम्प दौरान विशेष सहयोग है । इस मौके पर कार्ड रिलीज दौरान भगवान वाल्मीकि नोजवान सभा गढ़दीवाला के प्रमुख विनोद वाल्मीकिन,सन्नी कल्यान,धरमिंदर कल्यान,रोहित सिधु,गौरव सभरवाल,शालु,दिशांत बेहल,अवि मिर्जापुरी,शेंकि कल्यान,अभी सभरवाल,गुरदियाल सिंह मंगी,नगर कॉन्सिल क्लर्क लखवीर सिंह , बीरबल कल्यान,श्याम लाल,सागर मोगा आदि उपस्थित थे ।