पठानकोट 29,दिसंबर(अविनाश शर्मा) : शिक्षा को आगे ले जाने वाली समाज सेवी संस्था बुक बैंक पाठनकोट के फाउंडर आनंद शर्मा एवं आकाश शर्मा की अध्यक्षता में विशेष कार्यक्रम अबरोल नगर स्थित थर्ड आई कल्चर स्कूल में आयोजित किया गया।इस अवसर पर केंद्रीय विद्यालय-3 की म्यूजिक टीचर बंगारू एवं उनके पति मुख्य मेहमान एवं सांस्कृतिक मंच पठानकोट की अध्य्क्ष स्मृति शर्मा विशेष मेहमान के तौर पर उपस्तिथ हुई।इस अवसर पर पठानकोट बुक बैंक के फाउंडर आनंद शर्मा एवं अकाश शर्मा ने बताया कि बुक बैंक सांस्कृतिक मंच एवं पठानकोट की विभिन विभिन समाज सेवी संस्थाओं के सहयोग से चल रहा है जिसके चलते आज केंद्रीय विद्यालय-3 पठानकोट की म्यूजिक टीचर बंगारू अपने पति के साथ आये ने अपनी ओर से बच्चों की ज्ञान एवं विभिन विभिन विशेष की बुक्स बुक बैंक पठानकोट को भेंट की।इस अवसर पर सांस्कृतिक मंच एवं बुक बैंक के समस्त सदसयों ने म्यूजिक टीचर बंगारू एवं साथ आये उनके पति का तह दिल से धन्यवाद किया एवं उन्होंने शहर के जरूरतमंद परिवारों को बुक बैंक से किताबों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि अबरोल नगर स्थित थर्ड आई कल्चर स्कूल में हर रोज शाम 5 से 6 बजे तक बुक बैंक लोगों को किताबे देता है ओर हमारे यहां हर पर की किताबें उपलब्ध है जिस किसी को भी किसी भी प्रकार की बुक चाहिए हम से सम्पर्क कर सकता है।उन्होने कहा कि हमारे यहां किताबे निशुल्क दी जाती है ओर जो कोई भी बुक्स ले जाता है अपनी पढ़ाई पूरी कर वापिस बुक बैंक में दे जाता है।इस अवसर पर बुक बैंक के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।

बुक बैंक पठानकोट को केंद्रीय विद्यालय-3 की टीचर द्वारा बच्चों को किताबें की गई भेंट
- Post published:December 29, 2021
You Might Also Like

गन कल्चर के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई

ਖ਼ਾਲਸਾ ਕਾਲਜ ਵਿਖੇ ਵਿਦਿਆਰਥੀਆਂ ਦੀ ਮੌਕ ਇੰਟਰਵਿਊ ਕਰਵਾਈ ਗਈ

भैया दूज का त्योहार धूमधाम से मनाया

डी.ए.वी पब्लिक स्कूल गढ़दीवाला में विभिन्न गतिविधियां करवाई
