Prime Punjab Times

Home

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT ADVTISEMENT ADVERTISEMENT ADVERTISEMENT
You are currently viewing बुक बैंक पठानकोट को केंद्रीय विद्यालय-3 की टीचर द्वारा बच्चों को किताबें की गई भेंट

बुक बैंक पठानकोट को केंद्रीय विद्यालय-3 की टीचर द्वारा बच्चों को किताबें की गई भेंट

पठानकोट 29,दिसंबर(अविनाश शर्मा) : शिक्षा को आगे ले जाने वाली समाज सेवी संस्था बुक बैंक पाठनकोट के फाउंडर आनंद शर्मा एवं आकाश शर्मा की अध्यक्षता में विशेष कार्यक्रम अबरोल नगर स्थित थर्ड आई कल्चर स्कूल में आयोजित किया गया।इस अवसर पर केंद्रीय विद्यालय-3 की म्यूजिक टीचर बंगारू एवं उनके पति मुख्य मेहमान एवं सांस्कृतिक मंच पठानकोट की अध्य्क्ष स्मृति शर्मा विशेष मेहमान के तौर पर उपस्तिथ हुई।इस अवसर पर पठानकोट बुक बैंक के फाउंडर आनंद शर्मा एवं अकाश शर्मा ने बताया कि बुक बैंक सांस्कृतिक मंच एवं पठानकोट की विभिन विभिन समाज सेवी संस्थाओं के सहयोग से चल रहा है जिसके चलते आज केंद्रीय विद्यालय-3 पठानकोट की म्यूजिक टीचर बंगारू अपने पति के साथ आये ने अपनी ओर से बच्चों की ज्ञान एवं विभिन विभिन विशेष की बुक्स बुक बैंक पठानकोट को भेंट की।इस अवसर पर सांस्कृतिक मंच एवं बुक बैंक के समस्त सदसयों ने म्यूजिक टीचर बंगारू एवं साथ आये उनके पति का तह दिल से धन्यवाद किया एवं उन्होंने शहर के जरूरतमंद परिवारों को बुक बैंक से किताबों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि अबरोल नगर स्थित थर्ड आई कल्चर स्कूल में हर रोज शाम 5 से 6 बजे तक बुक बैंक लोगों को किताबे देता है ओर हमारे यहां हर पर की किताबें उपलब्ध है जिस किसी को भी किसी भी प्रकार की बुक चाहिए हम से सम्पर्क कर सकता है।उन्होने कहा कि हमारे यहां किताबे निशुल्क दी जाती है ओर जो कोई भी बुक्स ले जाता है अपनी पढ़ाई पूरी कर वापिस बुक बैंक में दे जाता है।इस अवसर पर बुक बैंक के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।

error: copy content is like crime its probhihated