पठानकोट ( पंकज शर्मा / अविनाश ) : आज सुबह प्रात काल गांधी चौक स्थित विनोद कुमार, अश्विनी कुमार होलसेल तंबाकू और सिगरेट के कारोबार के मालिक वरिंद्र पुरी ने बताया कि उन्हें सुबह सूचना मिली कि उनकी दुकान का शटर टूटा हुआ है और जैसे ही उन्होंने इसकी जांच की तो पाया बहुत सा सामान और नगदी दुकान से चोरी हो चुकी है। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पुलिस ने आकर छानबीन की और सीसीटीवी की फुटेज से लुटेरे गिरोह का गाड़ी नंबर ट्रेस कर लिया। इस मौके पर व्यापार मंडल पठानकोट के प्रधान अमित नैयर और उनके साथी पहुंचे। जिन्होंने पुलिस प्रशासन से पहले भी इस तरह की लूट के दौरान बहुत से दुकानों के ताले तोड़े जाने की घटना को बयां करते हुए कहा कि आज जब पंजाब हाई अलर्ट पर है और बहुत सी अप्रिय घटनाएं हो रही हैं इसी के बीच गांधी चौक स्थित दुकान के ताले तोडक़र लूट की गई है। यह व्यापारियों के लिए बहुत ही चिंता का विषय है। दुकानदारों पुलिस प्रशासन से कहा कि जल्द से जल्द इस लुटेरे गिरोह का पता लगाया जाए और इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करके पीडि़त व्यापारी को इंसाफ दिलाया जाए। इस मौके पर वरिंदर पुरी, विपिन वर्मा, मनु मेहरा, संजीव अरोड़ा, सुमित महाजन आदि उपस्थित थे।

बड़ी खबर.. सुबह दुकान के चोरों ने तोड़े ताले,सीसी टीवी फुटस से लुटेरों की गाड़ी का नंबर ट्रेस,व्यापारियों में रोष
- Post published:December 29, 2021
You Might Also Like

210 ਕੈਪਸੂਲਾਂ ਸਮੇਤ ਇੱਕ ਨੌਜਵਾਨ ਪੁਲਸ ਅੜਿੱਕੇ

ਗੁਆਂਢੀਆਂ ਨਾਲ ਹੋਏ ਲੜਾਈ ਝਗੜੇ ‘ਚ ਨੌਜਵਾਨ ਮੌਤ, ਪੁਲਿਸ ਨੇ ਇਕੋ ਪਰਿਵਾਰ ਦੇ 8 ਦੋਸ਼ੀਆਂ ਨੂੰ ਕੀਤਾ ਗਿਰਫ਼ਤਾਰ

क्रूर दोहरे हत्याकांड में पठानकोट पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, अपराधी बलविंदर सिंह उर्फ कालू गिरफ्तार

ਨਾਜਾਇਜ਼ ਪਿਸਟਲ,ਨਾਜਾਇਜ਼ ਸ਼ਰਾਬ ਤੇ ਲਾਹਣ ਸਮੇਤ 5 ਕਾਬੂ
