प्रेमलता पंचायत सदस्य भाजपा छोड़कर शिरोमणि अकाली दल में हुई शामिल
सुजानपुर 10 दिसंबर(अविनाश) : गांव फिरोजपुर कलां वार्ड नंबर 4 से मेंबर पंचायत प्रेम लता अपने साथियों सहित रूपाश्री की अध्यक्षता में भाजपा छोड़ शिरोमणि अकाली दल में शामिल हुई। इस मौके पर शिरोमणि अकाली दल और बहुजन समाज पार्टी के सांझे उम्मीदवार राज कुमार गुप्ता ने प्रेमलता पंचायत सदस्य को सरोपा डालकर पार्टी में शामिल किया उनको सिरोपा डालकर समानित किया ।इस मौके पर राज कुमार गुप्ता ने उन्हे अपनी सरकार अकाली दल बसपा गठबंधन की आने पर उनकी ओर उनके गांव की सभी समस्याओं को हल करवाने का भरोसा दिलाया इस मौके पर प्रेम लता ने भी अपने गांव वासियों की तरफ से चुनावों में पूर्ण सहयोग देने का भरोसा दिया।इस मौके पर सुलखन सिंह,विनोद जोशी,डॉक्टर चंद्र शेखर,पप्पू शर्मा,मनोहर लाल,विक्रम,गगन,सिम्मी,शेखर महाजन आदि उपस्थित थे ।