पाकिस्तान व आई.एस.आई का पुतला फूंक शिव सेना ने किया रोष प्रदर्शन
पठानकोट 9 दिसंबर (ब्यूरो) : शिव सेना हिंद की ओर से पार्टी सुप्रीमो निशांत शर्मा एवं कोर कमेटी चेयरमैन रवि शर्मा के दिशा निर्देशों पर सुरेंद्र शर्मा व राहुल भगत की अध्यक्षता में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आई.एस.आई के खिलाफ रोष मार्च निकाला गया, विभिन्न मार्गों से होता हुआ लाइटों वाले चौंक में संपन्न हुआ। इसके पश्चात वहां पर पाकिस्तान एवं आई.एस. आई का संयुक्त रुप से पुतला फूंक कर जमकर रोष प्रदर्शन किया गया। चेयरमैन रवि शर्मा ने बताया कि जिस प्रकार से पाकिस्तान की खुफिया एजंैसी आई.एस.आई आए दिन पंजाब में माहौल को खराब करने की कोशिश कर रही है, उसके रोष स्वरूप शिव सेना हिन्द द्वारा आई.एस.आई एवं पाकिस्तान का संयुक्त रुप से पुतला जलाया गया है और आगामी दिनों में शिव सेना हिंद की ओर से एक ज्ञापन माननीय गृह मंत्रालय पंजाब को भेजा जाएगा, जिसमें गृह मंत्रालय से निवेदन किया जाएगा कि जो लोग पंजाब के माहौल को खराब करने में आरोप पकड़े जाते हैं, चाहे वह आतंकी हो या फिर गैंगस्टर उन्हें फास्ट ट्रैक कोर्ट में केस चलाकर फांसी की सजा दी जाए ताकि कानून व्यवस्था का डर समाज में बना रहे। उन्होंने कहा कि जो आतंकी पिछले समय में पकड़े गए हैं, उन्हें वी.आई.पी ट्रीटमेंट मिल रहा है, जिस कारण नौजवान गुमराह होकर इसी लड़ी में काम कर पंजाब का माहौल खराब कर रहे हैं, इसलिए उन्हें जेलों में बंद करने की बजाय फास्ट ट्रैक कोर्ट में फांसी की सजा देकर उनके अंजाम तक पहुंचाया जाए। अंत में रवि शर्मा ने पंजाब पुलिस एवं खुफिया एजेंसी की तारीफ करते हुए कहा कि आज इनकी कुशल कार्यशैली की बदौलत कई जगहों पर विस्फोटक मिले हैं और जिन्हें डिफ्यूज किया गया है एवं आतंकियों को पकड़ उनके अंजाम जेल तक पहुंचाया गया है, इसलिए आने वाले समय में इन बहादुर व जांबाज पुलिस अफसरों को शिव सेना हिंद सम्मानित करेगी। इस मौके पर सरपंच द्वारका दास, पवन, जतिन, प्रेम, रोहित, अनमोल, विष्णु, राहुल, अशोक कुमार, पवन शर्मा, पवन जसवाली, पवन शेरपुर, राम कुमार, शिवम पुरी, रवि, सुरेश चौधरी आदि उपस्थित थे।