पब्लिक विकास काउंसिल एनजीओ द्वारा सामाजिक जनचेतना समारोह का किया गया आयोजन
पठानकोट / सुजानपुर 9 दिसंबर ( पंकज ) : आज जिला पठानकोट के मलिकपुर चौक में पब्लिक विकास काउंसिल एनजीओ की तरफ से सामाजिक जनचेतना समारोह का आयोजन चेयरपर्सन मैडम निर्मलजीत कौर की अध्यक्षता में हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर हल्का भोया के विधायक जोगिंदर पाल ने शिरकत की। इस मौके पर मैडम निर्मलजीत कौर ने अपनी एनजीओ के बारे में बताते हुए कहा कि उनकी संस्था गरीब तथा असहाय लड़कियों को ब्यूटी पार्लर एवं सिलाई कढ़ाई का काम सिखा कर अपने पांव पर खड़ा होने के लिए हर संभव सहायता देती है। ताकि उनको किसी पर निर्भर न रहना पड़े।उनकी एनजीओ गांव-गांव जाकर सिलाई कढ़ाई ट्रेनिंग सेंटर खोलती है एवं उसमें उन गरीब असहाय लड़कियों को ट्रेनिंग देने के बाद सर्टिफिकेट भी देती है। इस अवसर पर विधायक जोगिंदर पाल ने पब्लिक विकास कौंसिल की तारीफ करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की सहायता के लिए वह एनजीओ के साथ हैं। इस मौके पर पब्लिक विकास कॉन्सिल की तरफ से विधायक जोगिंदर पाल को स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया गया।इस अवसर पर सुभाष काला सेक्रेटरी,गुरदीप सिंह पीआरओ, भूपेंद्र गिल, विक्की महाजन, एएसआई मोहिंदर पाल, पार्षद शालू भट्टी, नरेंद्र कुमार निंदी कार्यालय सेकेट्री, गीतकार निंदि मंगियाल एवं समस्त कार्यकर्ता उपस्थित हुए।