पंजाब सरकार के जन हितैषी फैसलों से प्रदेश की जनता में खुशी की लहर : डॉ अश्वनी कुमार
सुजानपुर 21 नवंबर(अविनाश) : कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक कांग्रेसी नेता एडवोकेट अशीष कुमार की अध्यक्षता में हुई जिसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ अश्विनी कुमार विशेष रूप से उपस्थित हुए। इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं तथा नेताओं को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ अश्विनी कुमार ने कहा कि पंजाब की कांग्रेस सरकार बहुत बढ़िया कार्य कर रही हैं उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सरदार चरणजीत सिंह चन्नी के नेतृत्व लोगों को बिजली बिलों में राहत दी गई है 2 किलो वाट तक बकाया बिजली बिल माफ किए गए हैं पानी के बिल कम करके ₹50 प्रति कनेक्शन किए गए हैं वही लाल लकीर के अधीन रहने वाले लोगों को उनके मालिकाना हक देने का प्रावधान किया गया है पंजाब के 36000 कर्मचारियों को पक्का करने का सरकार की ओर से निर्णय किया गया है उन्होंने कहा कि देश की केंद्र सरकार की ओर से तीन काले कृषि कानून को रद्द करने की घोषणा से यह बात साबित हो गई है कि सरकार की ओर से लिए पास किए गए तीन काले कृषि कानून पूरी तरह से किसान विरोधी थे आखिरकार इतने संघर्ष के बाद सरकार को झुकना पड़ा है देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिमान इसमें चकनाचूर हुआ है उन्होंने कहा कि किसानों की असली जीत उस दिन होगी जिस दिन संसद में इन तीनों कानूनों को वापस लिया जाएगा उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से किसानों के साथ खड़ी है तथा खड़ी रहेगी उन्होंने कहा कि जो किसान इस आंदोलन में शहीद हुए हैं पंजाब सरकार पंजाब के उन किसान परिवारों को जल्द नौकरी देने जा रही है
इस अवसर पर ब्लॉक समिति चेयरमैन अलविंदर सिंह लाडी, कांग्रेसी नेता साहिब सिंह साबा, बिट्टा काटल, रमेश धार ,पम्मी पठानिया, सोमराज ,विक्रम विक्कू ,शमशेर बिट्टू, महेंद्र सैनी, सरपंच जसवीर सिंह जस्सा ,जागीर सिंह, राकेश कुमार, प्रेमचंद सरपंच ,विनोद कुमार सरपंच ,जीतू पटियाल, लाडी मिर्जापुर ,रतन चंद ,सुभाष रानीपुर ,अजयअंश महाजन, पूर्व सरपंच सोमराज ,अमरनाथ, पूर्व सरपंच तिलकराज अत्री, बक्शीश सिंह ,दलजीत पठानिया, आदि उपस्थित थे फोटो सुजानपुर एक