पंजाब में अकाली बसपा गठबंधन की सरकार बनते ही हलका सुजानपुर का किया जाएगा कायाकल्प : राज कुमार गुप्ता
सुजानपुर 28 नवंबर(ब्यूरो) : आज धार ब्लॉक के गाँव टीका कुइन में अकालीदल बसपा के कार्यकर्ताओं की बैठक राज कुमार गुप्ता शिरोमणि अकालीदल बसपा सुजानपुर हल्का के सांझे उम्मीदवार की अध्यक्षता में हुई जिसमे कार्यकर्ताओं ने बड़ चढ़ कर भाग लिया। बैठक में अशोक शर्मा पूर्ब विधायक एवं सरदार सुरिंदर सिंह कँवर मिंटू जिला अकालीदल शहरी के प्रधान अपने साथीओं सहित उपस्थित हुऐ।
इस मौके पर राज कुमार गुप्ता ने वर्करों को कहा पंजाब में अकाली बसपा गठबंधन की सरकार बनते ही इस विधानसभा क्षेत्र को एक नंवर एवं मॉडल हलक़ा बनाया जायेगा,इंडस्ट्री को भी लाया जायेगा एक गवर्नमेंट गर्ल कॉलेज एवं स्किल डेवलपमेंट सेंटर लाया जायेगा जिससे लोगों को रोजगार के ज्यादा से ज्यादा अवसर मिलेंगे इलाके का विकास होगा।स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए बड़ा हॉस्पिटल का निर्माण किया जायेगा।इस मौके परजिला बसपा के जिला कोऑर्डिनेटर श्री करनेल चंद,भूपिंदर सिंह सुजानपुर हलक़ा के बसपा प्रधान,डॉक्टर योगी ,सुरिंदर कुमार बसपा और अकालीदल के जिला जनरल सेक्रेटरी उमेश शर्मा
,भूपिंदर मनजीत सिंह,लाल सिंह,नरिंदर चीमा,रमन,बिट्टू शर्मा,प्रगट सिंह,जसप्रीत सिंह,विक्रम,जसप्रीत सिंह, डिंपल,अनुराग,दीपक,वीना देवी,रविंदर कुमार,तेजिंदर अग्निहोत्री,सोम राज,सुखदेव राज,मनोज कुमार,अजय कुमार,पिंकू,रवि कुमार,अमन,शशि कुमार,सिमी,इशविन्दर सिंह,रिषभ, सुशांत कुमार,उमेश कुमार,मोहिंदर सिंह,करतार चंद,बंटी कुमार ,देव राज,सुनील कुमार,गणेश आदि मौजूद हुऐ।