सुजानपुर 10 दिसंबर(अविनाश) : सरकारी प्राइमरी स्मार्ट स्कूल सेंटर स्कूल कैलाशपुर में आज नवनियुक्त सेंटर हेड टीचर पूनम ने अपना कार्यभार संभाल लिया इस मौके पर स्कूल पहुंचने पर सेंट्रल के विभिन्न स्कूलों से आए हुए अध्यापकों ने नवनियुक्त सेंटर हेड टीचर पूनम का हार पहनाकर उनका स्वागत किया सेंटर हेड टीचर पूनम इससे पहले सरकारी प्राइमरी स्कूल नवा पिंड में बतौर हेड टीचर के रूप में कार्यरत थी विभाग की ओर से तरक्की के बाद उन्हें सेंटर हेड टीचर के रूप में उनकी नियुक्ति हुई है इस मौके पर नवनियुक्त सेंटर हेड टीचर पूनम ने कहा कि शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने के लिए विभाग द्वारा चलाई गई विभिन्न योजनाओं का उचित क्रियान्वयन करेंगी तथा सभी स्कूलों के अध्यापकों को साथ लेकर चलेंगी इस अवसर पर बीएमटी अधीर महाजन , हेड टीचर रजनी बाला, सुनंदा शर्मा सक्षम पुनी, ,अर्चना गुप्ता, रंजू सलारिया ,नीतू चड्डा सुनंदा शर्मा , हेड टीचर बबीता शर्मा,सेठी शर्मा , सुमन , आदि उपस्थित थे।
नवनियुक्त सेंटर हेड टीचर पूनम ने संभाला कार्यभार
- Post published:December 10, 2021