सुजानपुर 8 नवंबर (अविनाश) : नगर निगम पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन की विशेष बैठक श्री रघुनाथ मंदिर मीर पुर कॉलोनी में प्रधान देश बंधु महाजन और चैयरमैन बी आर गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित की गई.. बैठक को आरंभ करते हुए प्रधान देश बंधु ने सभी का स्वागत किया.. महासचिव विजय कुमार सूद ने एसोसिएशन की गतिविधियों और प्राप्तियों पर प्रकाश डाला..इस अवसर पर नगर निगम की पैंशन ब्रांच में कार्यरत संजीव कुमार का पुष्प मालाएं पहना कर स्वागत किया गया और दोशाला भेंट कर उनको सम्मानित किया गया..इस अवसर पर अपने संबोधन में चेयरमैन श्री गुप्ता ने सभी उपस्थित सदस्यों का समय निकालकर बैठक में शामिल होने के लिए आभार प्रकट किया.. उन्होंने कहा कि पैंशन सैल में संजीव कुमार बड़ी मेहनत और ईमानदारी से काम कर रहे हैं और पेंशनरों को कोई भी कठिनाई नहीं आने देते और इसी बात के लिए उन्हें सम्मानित कर प्रोत्साहित किया गया है.. श्री संजीव कुमार ने उन्हें सम्मानित किए जाने पर एसोसिएशन के सभी सदस्यों का धन्यवाद किया और कहा कि वह सभी सीनियर सिटीजन पेंशनरों की हर संभव सहायता के लिए सदा तत्पर रहेंगे.. अंत में इंस्पैक्टर जोगिंद्र सिंह गिल की बहु और मैंबर साधु राम प्लंबर के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया… इस अवसर पर कोषाध्यक्ष सुभाष शर्मा, सुरिंदर महाजन, विजय कुमार डोगरा, दीना नाथ,, कुलवंत सिंह,, अशोक कुमार,, तरसेम सिंह,, बीरबल, बोध राज गुप्ता, विजय गुप्ता,, रमेश महाजन,राम सिंह,, मोहन लाल,, सुखदेव जे ई,, अमृत कपूर,, करनैल सिंह,, संजीव कुमार आदि उपस्थित थे
नगर निगम पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन की हुई विशेष बैठक
- Post published:November 8, 2021