त्रिवेणी गेट पर ग्रेनेड हमला बन्दर द्वारा सोए शेर का मुंह चूमने जैसा कृत्य : हरविंदर सोनी
हमें अपनी सेना,पुलिस और इंटेलिजेंस पर पूरा भरोसा
राजनीतिज्ञ हो सकते हैं इस हमले के मास्टरमाइंड
पठानकोट 23 नवंबर (ब्यूरो) : आज शिवसेना बाला साहेब ठाकरे की रमन शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई महत्वपूर्ण बैठक में राज्य उपप्रमुख हरविंदर सोनी ने कहा कि पठानकोट के आर्मी कैम्प के त्रिवेणी गेट पर ग्रेनेड हमला बंदरों द्वारा सोए शेर का मुंह चूमकर भाग जाने वाला कृत्य है उन्होंने कहा कि अगर आतंकी मर्द की औलाद होते तो सुबह के समय ललकार कर ग्रेनेड फेंककर दिखाते।
सोनी ने कहा कि हमें देश की सेना और पंजाब पुलिस की बहादुरी पर गर्व है जिन्होंने पहले भी आतंकवाद को पंजाब से खत्म किया था।ग्रेनेड हमला करके जिस तरह दहशत का माहौल पैदा करने का प्रयास किया गया है उससे ये साबित होता है कि आतंकवादी समाज मे हमला तो करना चाहते हैं पर सेना और पंजाब पुलिस से डरते भी हैं तभी तो रात के समय चोरों की तरह मानव रहित क्षेत्र में ग्रेनेड फेंककर भाग गए।
सोनी ने कहा कि शिवसेना बाला साहेब ठाकरे ने हमेशा सेना और पंजाब पुलिस की हौसलाअफजाई की है और हमेशा करती रहेगी।
उन्होंने शंका ज़ाहिर करते हुए कहा कि पंजाब में आगामी कुछ महीनों में चुनाव है तथा जिस तरह तीन काले कानून वापिस हुए हैं उससे कई अवसरवादी राजनीतिक नेताओं की दुकानदारी बन्द होने की कगार पर पहुंच गई है इसलिए हो सकता है कि ये ऐसे ही किसी तटपुँजिये नेता द्वारा करवाया गया कृत्य हो क्योंकि कई नेता लोगों में दहशत पैदा करने का कोई अवसर नही छोड़ते ताकि उनकी दुकानदारी चलती रहे।
सोनी ने कहा कि इस ग्रेनेड हमले की विस्तृत जांच होनी चाहिए तथा खुफिया विभाग को भी ऐसे लोगों पर कड़ी नजर रखनी चाहिए।इस मौके पर अमृतसर जिला के अध्यक्ष राजिंदर सहदेव,कार्तिक बब्बर तथा टीटू शर्मा उपस्थित थे।