पठानकोट ( पंकज शर्मा, अविनाश शर्मा ) राहुल हत्याकांड मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपित गुरदीप सिंह व दीपक कुमार के अलावा तीन अन्य आरोपितों को भी गिरफ्तार कर लिया है।पकड़े गए आरोपितों में से एक नाबालिग है जबकि, वंश व रोहित से पुलिस पूछताछ कर रही है।बता दें बीते रविवार की देर रात पुरानी रंजिश के चलते शहर के मोहल्ला अबरोल नगर में शनिवार रात राहुल नामक युवक की गंडासी मार कर हत्या कर दी गई थी। आरोपित गुरदीप और राहुल एक ही गली में रहते थे। गुरदीप अपनी डेयरी चलाता है और पशुओं का गोबर गली में गिरता था। इसी बात को लेकर करीब छह महीने पहले दोनों की आपस में लड़ाई भी हुई थी। गली के लोगों ने दोनों के बीच राजीनामा भी करवा दिया था। परंतु आरोपित गुरदीप ने उस बात को मन में रखा और शनिवार को राहुल पर गंडासी से हमला कर दिया। जिसमें उसकी मौत हो गई थी।वारदात सीसीटीवी में कैद होने के बाद पुलिस ने दो गुरदीप और दीपक को गिरफ्तार किया था। जबकि, परिजन वीडियो में दिख रहे तीन अन्य को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर सड़क पर बैठे थे। परिजनों द्वारा सड़क जाम किए जाने के बाद तीन अन्य लोगों को भी सोमवार देर शाम अबरोल नगर से गिरफ्तार किया था।
पकडे गए अन्य तीन आरोपियों में एक नाबालिग : कुलजिंद्र सिंह
थाना डिवीजन नंबर-एक के प्रभारी कुलजिंद्र सिंह ने बताया कि पकड़े गए तीन आरोपियों में से जतिन कुमार नाबालिग है।जतिन को यूविनाइल होम होशियारपुर भेज दिया गया है। शेष दो से पूछताछ की जा रही है जिन्हें बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।