गुरदासपुर के जिला अध्यक्ष आजाद शर्मा बने अमृतसर के जिला प्रभारी
आजाद शर्मा बोले- गुरु नगरी में सेवा करने के अवसर मिलने से मन में बहुत ही खुशी
बटाला/अमृतसर, 9 नवंबर (अविनाश शर्मा ) : जर्नलिस्ट एसोसिएशन रजिस्टर्ड पंजाब का जल्द ही अमृतसर यूनिट का गठन किया जाएगा। यह जानकारी जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष जोगिंदर अंगूराला ने दी। प्रदेश अध्यक्ष जोगिंदर ने बताया कि अमृतसर यूनिट के जिला प्रभारी के लिए जिला गुरदासपुर के अध्यक्ष आजाद शर्मा को अमृतसर का जिला प्रभारी नियुक्त किया गया है। नवनियुक्त अमृतसर के जिला प्रभारी एवं जिला अध्यक्ष गुरदासपुर शर्मा ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश हाईकमान के पदाधिकारियों ने जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है पूरी ईमानदारी निष्ठा से निभाएंगे। आजाद ने कहा कि उन्हें खुशी हो रही है कि उन्हें गुरु नगरी में पत्रकारों के हकों के लिए सेवा करने का अवसर दिया गया है। पत्रकारिता के स्तर को ऊंचा बनाए रखना उनका मुख्य लक्ष्य होगा।