कांग्रेस चेयरपर्सन सोनिया गांधी के जन्मदिवस पर फल व मिठाइयां वितरित कर कार्यकर्ताओं ने मनाई खुशी
सुजानपुर 10 दिसंबर(अविनाश) : कांग्रेस पार्टी के चेयरपर्सन सोनिया गांधी जी के 75 में जन्म दिवस पर आज कांग्रेश कार्यालय मनवाल में कार्यक्रम का आयोजन हल्का इंचार्ज ठाकुर अमित सिंह मंटू की अध्यक्षता में किया गया इस मौके पर कार्यकर्ताओं की ओर से मिठाई तथा फल वितरित करके कांग्रेस चेयर पर्सन सोनिया गांधी के जन्मदिन की खुशी मनाई गई इस मौके पर ठाकुर अमित सिंह मंटू ने कहा कि कांग्रेश की चेयरपर्सन श्रीमती सोनिया गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी मजबूत हुई है उन्होंने कहा कि उन्होंने देश के गरीब मजदूर किसान तथा सभी वर्गों के लिए कार्य किया है उन्होंने कहा कि उनके नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी के सभी कार्यकर्ता कांग्रेस की मजबूती के लिए एकजुट होकर कार्य कर रहे हैं इस अवसर पर राम सिंह,पागू राम,साहिल, बलवीर सिंह, संदीप पठानिया,राजिंदर सिंह, राजेश कुमार, सुनील कुमार, प्रदीप सिंह, सहित अन्य उपस्थित थे।