एन.एच.एम मुलाजिमों की पंजाब सरकार के खिलाफ हल्ला-बोल हड़ताल सातवें दिन जारी
पठानकोट 22 नवंबर (ब्यूरो) : एन.एच.एम मुलाजिमों की ओर से पंजाब सरकार के खिलाफ हल्ला-बोल हड़ताल सातवें दिन भी जारी रही। इस मौके पर डा.विमुक्त शर्मा (कम्युनिटी हैल्थ आफिसर) ने बताया कि एन.एच.एम कर्मचारियों की रेगुलर करने संबंधी फाइल स्वास्थ्य मंत्री के साइन होने के उपरांत वित्त विभाग के पास चली गई है इसलिए उनके द्वारा एन.एच.एम कर्मचारियों को एकता बनाए रखने तथा सरकार के खिलाफ तब तक डट कर खड़े रहने के लिए कहा गया, जब तक सरकार रेगुलर संबंधी नोटिफिकेशन जारी नही करती। इस मौके पर जिलाध्यक्ष पठानकोट पंकज कुमार ने कहा कि इस सप्ताह यूनियन द्वारा सरकार के झूठे वायदा खिलाफी एक बड़ी रोष रैली खरड़ में की जा रही है। जिसमें सभी पंजाब के मुलाजिम बढ़-चढक़र हिस्सा लेंगे। इस मौके पर नीतू सिंह स्टाफ नर्स ने कहा कि सरकार को 36 हजार मुलाजिमों को रेगुलर करने वाले बिल में तुरंत तबदीली करके एन.एच.एम मुलाजिमों को रेगुलर करना चाहिए। इस मौके पर प्रिया महाजन, प्रगट सिंह, प्रवेश कुमारी, पूजा, दीपिका शर्मा, मीनाक्षी, जतिन कुमार, अर्जुन सिंह, रवि कुमार, डा.मीनू, डा.मोनिका, पारस सैनी, शिव कुमार आदि उपस्थित थे।