Prime Punjab Times

Home

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT ADVTISEMENT ADVERTISEMENT ADVERTISEMENT
You are currently viewing एनएचएम कर्मचारियों का धरना लगातार….

एनएचएम कर्मचारियों का धरना लगातार….

एनएचएम कर्मचारियों का धरना लगातार 19वें दिन भी जारी

पठानकोट 4 दिसंबर (ब्यूरो) : एनएचएम कर्मचारियों ने पंजाब सरकार के खिलाफ 19वें दिन भी धरना जारी रखा। इस मौके पर हरविंदर कौर स्टेट कमेटी सदस्य, एनएचएम पंजाब ने बताया कि एनएचएम यूनियन पठानकोट के कर्मचारी दिनांक 3 दिसम्बर को उदय रिजॉर्ट में नियमितीकरण के लिए अपना मांग पत्र पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को देने के लिए गए थे। हालांकि पुलिस प्रशासन ने एनएचएम की महिला कर्मचारियों के साथ बदसलूकी की, जबरन बस में धकेल दिया और उनका अपमान किया |इसको लेकर कर्मचारियों में भारी रोष है। वही कोरोना योद्धा वहां मुख्यमंत्री तक अपनी आवाज पहुंचाने पहुंचे थे लेकिन प्रशासन ने उन्हें जबरन पूजा पैलेस में बैठक का झांसा देकर हिरासत में ले लिया और कुछ महिला कर्मचारियों को कानवां थाने ले गए और करीब 5 से 6 घंटे बाद उन्हें छोड़ दिया गया| दीपिका शर्मा ने कहा कि प्रशासन के इस रवैये से हम कमजोर नहीं हुए हैं बल्कि हम अपने संघर्ष को और मजबूत व तेज करने जा रहे हैं | इस मौके पर जिलाध्यक्ष पंकज कुमार ने कहा कि यदि सरकार जिला एनएचएम यूनियन पठानकोट कर्मचारियों की मांगों को नहीं मानता है, तो वह संघर्ष को और तेज करेंगे इस अवसर पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक अमनदीप सिंह, डाॅ. विमुक्ता शर्मा, एच.एस. गोराया, नीतू सिंह स्टाफ नर्स, गुरप्रीत बैंस सीएचयू, डॉ. रूबी, डॉ. श्याम ठाकुर, अनु राधा, युद्धवीर सिंह, मीनाक्षी, जतिन कुमार, अर्जुन सिंह, रवि कुमार, पारस सैनी, शिव कुमार आदि उपस्थित थे।

error: copy content is like crime its probhihated