शाहपुर कंडी 24 नवंबर (राकेश) : शिवसेना का बढ़ता ग्राफ देखकर आज फिर धार ब्लॉक पठानकोट से समाज सेवी अशोक वर्मा ने शिवसेना का दामन पठानकोट कार्यालय में आदरणीय पंजाब प्रमुख योगराज शर्मा जी की अगुवाई में थामा पंजाब प्रमुख योगराज शर्मा जी ने शिव बंधन बांधकर और पार्टी का सिरोपा देकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद पंजाब प्रमुख आदरणीय श्री योगराज शर्मा जी ने समाज सेवक अशोक वर्मा को जिला पठानकोट का सचिव नियुक्त किया*
*इस मौके पर योगराज शर्मा ने कहा कि जिस तरह कार्यकर्ता और समाज सेवक शिवसेना की बढ़िया कारगुजारी को देखते हुए खुद पार्टी में शामिल हो रहे हैं उसे लगता है कि शिव सेना का धनुष बाण महाराष्ट्र के साथ-साथ अब पंजाब में मैं भी घर घर झूलेगा योगराज शर्मा जी ने कहा कि बहुत जल्दी पंजाब कार्यकरनी की बैठक करके पंजाब में 2022 में चुनाव लड़ने के लिए रणनीति तैयार करके जीतने वाले संभावित उम्मीदवारों की लिस्ट महाराष्ट्र राष्ट्रीय कार्यकारिणी में भेजी जाएगी तांकि हम भी अपनी पार्टी से जल्दी से जल्दी उम्मीदवारों की घोषणा कर सकें और हमारे पार्टी के उम्मीदवार गांव गांव शहर शहर गली-गली जाकर अपने चुनाव चिन्ह धनुष बाण के बैनर तले पंजाब के वोटरों को सही चुनाव करने के लिए अपने हक में फतवा देने के लिए जाएं क्योंकि पंजाब के लोगों का अकाली दल कांग्रेस और भाजपा से मोह भंग हो चुका है जिसका परिणाम भारी संख्या में कार्यकर्ताओं का शिवसेना में शामिल होना है योगराज शर्मा जी ने कहा कि पूरे पंजाब में अलग-अलग शहरों अलग-अलग गांव में पार्टी के नेता गन मेहनत करके नए कार्यकर्ताओं को साथ जोड़ रहे हैं अगर इसी तरह काफिला आगे बढ़ता रहा तो शिवसेना को जीत कर विधानसभा में बैठने के लिए कोई भी नहीं रोक सकता योगराज शर्मा ने कहा कि पंजाब प्रदेश की बैठक करने के बाद पंजाब के माझा जॉन दोआबा जॉन और मालवा जोन में रैलियां करके एक बड़ी ताकत रैली जालंधर में की जाएगी तांकि शिव सैनिकों में 2022 के चुनावों में माहौल और बढ़िया करने में ताकत बढ़े*
*इस मौके पर पंजाब आईटी सेल के प्रमुख सौरभ गुप्ता पंजाब सचिव हरविंदर बैंस पंजाब के सीनियर उप प्रधान अश्विनी सभरवाल जिला देहाती पठानकोट के प्रधान मक्खन बाबा जी जिला पठानकोट आईटी सेल के प्रमुख अजय बब्बर और भवानी सेना जिला की प्रमुख मैडम सोनिया जी उपस्थित थे*
