अर्चना सुपरफास्ट ट्रेन की चपेट में आने से एक अज्ञात की मौत
पठानकोट 22 नवंबर (ब्यूरो) : माधोपुर-सुजानपुर रेलवे स्टेशन के बीच अर्चना सुपरफास्ट ट्रेन की चपेट में आने से एक अज्ञात की मौत हो गई। मृतक के शव को आगामी 72 घंटों के लिए सिविल अस्पताल के शवगृह में रखा गया है। जीआरपी चौकी माधोपुर के प्रभारी एएसआइ अनिल कुमार ने बताया रविवार की रात्रि करीब सवा सात बजे स्टेशन मास्टर सुजानपुर ने उन्हें मीमो दी कि जुगियाल मोड़ स्थित फाटक पर किसी व्यक्ति की अर्चना सुपरफास्ट की चपेट में आने से मौत हो गई है। इसके बाद जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। आस-पास के एरिया में लोगों से पूछताछ की परंतु किसी ने भी इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी। मृतक की उम्र 32 साल के आस-पास लगती है। मृतक के शव को पहचान के लिए सिविल अस्पताल के शवगृह में रखा गया है।