विधायक सुजानपुर नरेश पुरी के प्रयासों से जल्दी ही बनेगा सुजानपुर का आधुनिक बस अड्डा
पठानकोट/सुजानपुर 28,जून(ब्यूरो रिपोर्ट) सीएम पंजाब भगवंत मान द्वारा इस बात का ऐलान किया गया है कि सुजानपुर में अत्याधुनिक बेहद खूबसूरत तरीके से बस अड्डा जल्द ही बनवाया जायेगा।इस बारे में जानकारी देते हुए विधायक नरेश पुरी ने बताया कि आजादी से लेकर सुजानपुर में बस स्टाप की सुविधा आज भी वही के वही रुकी हुई है क्योंकि वहां पर यात्रियों के लिए कोई भी बस नही रूकती।उन्होंने कहा कि बस अड्डे के निर्माण को लेकर लोगों की ओर से लम्बे समय से मांग चली आ रही थी और स्वर्गीय रघुनाथ सहायपुरी की ओर से भी नींव पत्थर तो रखवाया गया था,लेकिन बाद में सरकारों के बदलते रहने के चलते उक्त कार्य सिर्फ राजनीतिक बातों तक ही सीमित रह गया।उन्होंने कहा कि अब उनके द्वारा विधायक बनने के बाद पंजाब विधानसभा में सुजानपुर के मुख्य मुद्दे बस स्टैंड को प्रमुखता से उठाया गया और सुजानपुर वासियों की मुश्किलों के बारे में सरकार को अवगत करवाया।इसके बाद आज पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा सुजानपुर में सुंदर रूप से आधुनिक बस स्टैंड बनाने की घोषणा की है।विधायक नरेश
पुरी ने कहा की लंबे इंतजार के बाद आज सुजानपुर हल्का वासियों को एक बड़ी सौगात मिल रही है, उन्होंने कहा कि वह सीएम पंजाब भगवंत मान से मांग करते है कि इस घोषणा को अमलीजामा रूप देकर जल्द से जल्द इसका निर्माण कार्य भी शुरु करवाया जाए और सुजानपुर के अन्य मुद्दों का भी जल्द से जल्द समाधान करवाकर हल्का वासियों को राहत दिलवाई जाये।








