होशियारपुर ( ब्यूरो )
27 मई : वौइस् लैस सैकिंड इनिंग होम का वफद आज संस्था के संस्थापक नवीन ग्रोवर की अध्यक्षता में डिप्टी कमिश्नर होशियारपुर कोमल मित्तल से मिल कर उन्हें गऊ हत्या रोकने उनकी तस्करी रोकने सम्बंधी एक मांग पत्र दिया। जिसमें उन्होंने 8 प्वाइंट दे कर कहा जिसमें उन्होंने मांग की कि यहाँ पर भी गौ हत्या हो रही हैं उस पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया जाए । शहर के हर चौंक में यहाँ पर पुलिस के नाके लगे हुए हैं। वहाँ पर शक्की वाहनों की जांच करना यकीनी बनाया जाए। जिंदा गौ वंश व नंदी को नहरों में फैंकने वालो पर कार्यवाही हो, आगे उन्होंने मांग की कि उनकी संस्था के साथ जितने भी वॉलंटियर्स निस्वार्थ भाव से काम कर रहे हैं उनको सरकारी मान्यता प्राप्त आईडी कार्ड मुहैय्या करवाये जाएं। जब हम गौ तस्करों को पकड़ते हैं तो पुलिस प्रशासन का हमे पूर्ण सहयोग मिले व मिट बना कर बेचने वालों की दुकानों की जांच की जाए। उनके इस मांग पत्र के प्रति डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने पूर्ण आश्वासन दिया। इस मौके पर नवीन ग्रोवर, रश्मि ,शैफाली, रोमा, केतन , गौरी, नवजोत, पारस, रितिका, बलजिंदर कौर, साबी , संजय, अंजली, बनती, लक्की के अलावा अन्य मौजूद थे।