पठानकोट,(तरूण सन्होत्रा)
शिव सैनिकों और शहीद इंकलाब मोर्चा पंजाब के सदस्यों में भारी रोष
24 मार्च : एक ओर जहां 23 मार्च दिन वीरवार को पूरे भारत वर्ष में देश की आज़ादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देकर सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीद ए आज़म भगत सिंह राजगुरु और सुखदेव जी का 93वें शहीदी दिवस मनाकर उन्हें नमन कर श्रधांजलि अर्पित की जा रही है । वहीं पंजाब के शांतिप्रिय ज़िला पठानकोट में शिव सेना बाला साहेब ठाकरे और शहीद भगत सिंह इंकलाब मोर्चा की ओर से संयुक्त तौर पर मनाए जाने वाले शहीदों को श्रधांजलि कार्यक्रम और पैदल मार्च पर जिला प्रशासन ने रोक लगाई।पुलिस प्रशासन के उच्च अधिकारियों ने आयोजकों को बुधवार को रात 9 बजे अपने पास बुला कर कार्यक्रम को रद्द करने के लिए बोल दिया था।एसपी मुख्यालय मनोज कुमार ,डीएसपी सिटी लखविंदर सिंह और थाना प्रभारी डिवीजन नम्बर 1 मनदीप सलगोत्रा ने शिव सेना नेताओं और आयोजकों को कार्यक्रम रद्द करने का तर्क देते हुए कहा कि पंजाब का माहौल ठीक नही है इस लिए आप यह कार्यक्रम को रद्द कर दें।आयोजकों ने कहा कि हम पैदल मार्च नही निकालेंगे और हम ग्राउंड के अंदर ही कार्यक्रम कर लेते हैं लेकिन पुलिस प्रशासन ने फिर भी कार्यक्रम को नही करवाने दिया। कार्यक्रम के आयोजक शिव सेना बाला साहेब ठाकरे पंजाब के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित अग्रवाल और उपाध्यक्ष पंजाब अश्वनी जोड़ा ने जिला प्रशासन पर रोष व्यक्त करते हुए कहा कि हम पिछले एक महीने से कार्यक्रम की तैयारी कर रहे थे पूरे शहर में बैनर फ्लेक्स झंडे लगाए गए थे और कार्यक्रम स्थल पर टैंट का पंडाल भी लगा दिया गया था और शहीदों के परिजनों जिनको सन्मानित किया जाना था कई संगठनों के नेताओं और स्कूली बच्चों को कार्यक्रम के लिए न्यौता भी दिया हुआ था लेकिन अब हमें कार्यक्रम करने से रोक दिया गया जिससे लोगों में ग़लत संदेश गया है। शहीद लेफ्टिनेंट त्रिवेणी सिंह के पिता पूर्व कर्नल सागर सिंह सलारिया और पूर्व विधायक अशोक शर्मा ,समाज सेवक वरिंदर सहदेव और समाज सेविका रंजना महाजन ने भी प्रशासन द्वारा कार्यक्रम को रद्द किए जाने पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि अगर शहीद भगत सिंह नगर (नवांशहर ) के खड़कल कलां और पूरे में शहीद भगत सिंह का शहीदी दिवस मनाया जा रहा है तो फ़िर पठानकोट जैसे शांतमय ज़िले में कार्यक्रम को रद्द करने से लोगों के बीच संदेश अच्छा नही गया बल्कि प्रशासन को तो इस कार्यक्रम को बड़े स्तर पर करवाने के लिए सहयोग करना चाहिए था।आयोजकों ने अपने कुछ पदाधिकारियों के साथ शहीद भगत सिंह राजगुरु और सुखदेव को श्रद्धांजलि अर्पित की और शाम को शहीदी स्मारक पर मशाल जलाकर शहीदों को नमन किया।इस मौके पर शिव सेना बालासाहेब ठाकरे के प्रैस मीडिया पंजाब प्रभारी आर के मेहरा, पंजाब सचिव जोगिंदर पाल बिट्टा , संयुक्त सचिव पंजाब सुरेश बब्बू ,जिला प्रभारी रवि लाटा , ज़िला महासचिव बब्बू ठाकुर,ज़िला युवा अध्यक्ष अजय भगत,शहरी अध्यक्ष आदित्य ओबराय, ज़िला युवा उपाध्यक्ष सौरव मन्नी,ऋषि महाजन, समाज सेवक शाम महाजन,मुनि महाजन, सुभाष खजुरिया,इंकलाब मोर्चा से मनजीत सिंह घुम्मन,आशा रानी,पूजा शर्मा आदि मौजूद थे।








