पावर काॅम कर्मचारियों ने मांगों को लेकर की हडताल
पठानकोट 23 नवंबर (ब्यूरो) : पीएसईबी इम्पलाईज ज्वाईंट फोर के आह्वान पर शहरी मंडल ने प्रधान दिनेश्वर व मनिदर सिंह के नेतृत्व में पावर काम कार्यालय में अपनी मांगों को लेकर हडताल की तथा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। प्रधान दिनेश्वर सिंह ने कहा कि पे- बैंड एवं अन्य मांगों को लेकर उनका 15 नवंबर से लगातार उनका संघर्ष चल रहा है। मगर सरकार इनकी ओर कोई ध्यान नहीं दे रही। उन्होंने कहा कि पावरकॉम मैनेजमेंट की ओर से अभी तक पे कमिशन की त्रुटियों को दूर नहीं किया गया है, डीए की बकाया किस्त जारी की जाए, पुरानी पैंशन स्कीम बहाल की जाए। उन्होंने कहा कि मैनेजमेंट के समक्ष जिन मांगों पर सहमति बनी थी उन मांगों को अभी तक लागू नहीं किया गया है जिसके कारण पावर काम कर्मचारियों में रोष पाया जा रहा है। इस मौके पर वरिन्द्र सिंह, विक्रमजीत, विजय कुमार, बलविंदर सिंह, मुनीष कुमार, नरोत्तम, प्रवीण, नरिन्द्र कुमार, अमित कुमार, महिन्द्र पाल, सतीश कुमार, गौरव, राज कुमार, धर्मपाल, राजेश्वर, राजेन्द्र सिंह, दुर्गा कुमार,हंसराज सिंह, मनिन्द्र सिंह, राकेश भटटी, राजेन्द्र सिंह, रमेश कुमार, रजनीश , प्यारे लाल, निशु, नीतिन व हरीश कुमार आदि मौजूद थे।