महिला सेवा समिति ने तीज पर्व पर पंजाबी सांस्कृतिक कार्यक्रम करवाया
पठानकोट (अविनाश शर्मा , तरुण, रोहित)महिला सेवा समिति रघुनाथ मन्दिर रामलीला ग्राउंड की ओर से चेयरपर्सन अमिता शर्मा व अध्यक्षा सुनीता अरोड़ा की अध्यक्षता में तीज पर्व हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर कृष्णा नाटक क्लब के प्रधान अशोक शर्मा एवं विशेष अतिथि के तौर पर पूजा घई,इस्कॉन प्रचारक पूजा वर्मा,कृष्णा नाटक क्लब के वरिष्ठ सदसय उमेश अरोड़ा एवं प्रवीण मेहरा उपस्थित हुए। आए हुए महिला मेहमानों का स्वागत समिति के सदस्यों ने माथे पर टीका पहनाकर किया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित एवं गणेश वंदना कर किया गया।मंच संचालक वंदना बेदी ने बखूबी निभाते हुए आए हुए मेहमानों को समिति के समस्त सदस्यों का परिचय दिया।कार्यक्रम में महिला सेवा समिति द्वारा चलाए जा रहे फैशन डिजाइनिंग सेंटर एवं ब्यूटीशियन सेंटर की अध्यापिकाओं एवं विद्यार्थियों द्वारा पंजाबी सभ्याचार पर रंगारंग कार्यक्रम पेश किया जिसे आय हुए मेहमानों ने खूब सराहा।संस्था की चेयरपर्सन अमिता शर्मा,अध्यक्षा सुनीता अरोड़ा एवं सेक्टरी पूजा शर्मा,सेकट्री पूजा शर्मा,कैशियर रजनी मेहरा,उपप्रधान राधिका सहोत्रा,स्टेज सेकट्री वंदना बेदी ,प्रोजेक्ट इंचार्ज ज्योति ने समूह तोर पर सब को तीज की बधाई देते हुए बताया कि महिला सेवा समिति पिछले 5 सालों से तीज पर्व मनाती आई है।उन्होंने बताया कि फैशन डिजाइनिंग सेंटर एवं ब्यूटीशियन सेंटर का पिछले 5 साल से 1500 से अधिक लड़कियों ने फायदा लिया है।उन्होंने कहा कि समिति का मुख्य उद्देश्य लड़कियों को सक्षम बना कर आत्मनिर्भर बनना है ओर इस कार्य में वह कामयाब भी हो रही हैं अथवा बहुत सी लड़कियों ने यहां से कोर्स कर अपना काम खोला है ओर कुछ बड़ी बड़ी कंपियों में नोकरियाँ भी कर रही हैं।कार्यक्रम के दौरान मुख्यतिति अशोक शर्मा व विशेषअतिथों के हाथों से 6 महीने का कोर्स सम्पन कर चुकी लड़कियों को सर्टिफिकेट वितरित किये गए। कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण शिव पार्वती के रूप में छात्रों द्वारा नृत्य रहा कार्यक्रम के अंत में समिति की छात्राओं एवं द्वारा पंजाबियों की शान गीता प्रेस कर कार्यक्रम में चार चांद लगाए इस मौके पर सावन महीने के खास खीर पूरे पकवान आए हुए मेहमानों को खिलाएं इस अवसर पर चेयरपर्सन अमिता शर्मा,अध्यक्षा सुनीता अरोड़ा,सेकट्री पूजा शर्मा,कैशियर रजनी मेहरा, उपप्रधान राधिका सहोत्रा,वंदना बेदी स्टेज सेकट्री, प्रोजेक्ट इंचार्ज ज्योति रमा महाजन,शिखा, वैष्णो,अंकिता,रंजू,मीना, मोहिनी, लवली,लवलीन आदि मौजूद थे।








