रविदास मंदिर में डॉक्टर भीम राव अंबेडकर जी का महापरिनिर्वाण दिवस मनाया
सुजानपुर 7 दिसंबर (अविनाश) : आज श्री गुरु रविदास मंदिर सुजानपुर में भारत रतन संविधान निर्माता डॉक्टर बाबा साहिब भीम राव अम्बेडकर जी की 67वां महापरिनिर्वाण दिवस श्री चमन लाल बैंस जी रिटायर्ड स्टेट बैंक मैनेजर की अध्यक्षता में मनाया गया। मंच का संचालन श्री केवल कृष्ण भोआ जी ने किया। श्री राज कुमार गुप्ता जी अकालीदल बहुजन समाज पार्टी के सुजानपुर विधानसभा हल्का के सांझे उम्मीदवार विशेष तौर हाजिर हुऐ। आये हुऐ सभी गणमान्य व्यक्तिओं ने बाबा साहिब भीम राव अम्बेडकर जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किये एवं साथ ही प्रोफेसर गुरनाम सिंह जो कि कल ही शरीर छोड़ इस नाशवान संसार को अलविदा कर गए उनको भी श्रद्धांजलि दी गई। इन महान हस्तिओं का समाज के लिए दिए गए योगदान को भी याद किया गया। श्री करनेल चंद डिस्ट्रिक्ट बसपा कोर्डिनेटर पठानकोट,रोशन लाल भगत बसपा डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन कोऑर्डिनेटर,सुरेश कुमार रिटायर्ड इंजीनियर पंजाब राज बिजली बोर्ड, सुप्रीटेंडेंट प्रेम चंद,धर्मवीर तूर, लखविंदर सिंह, सोहन लाल सीनियर वाईस प्रेजिडेंट एस सी बी सी एम्प्लाइज फेडरेशन पंजाब, सोम नाथ एक्स बी आर ओ अफसर एवं बेस्ट अथलीट, सुभाष चांडल,तरसेम कुमार एक्स बँक मैनेजर, मास्टर परमजीत एस सी बी सी मास्टर यूनियन प्रेजिडेंट,इंद्र चंद, मास्टर प्रकाश चंद,मनोहर लाल एक्स बैंक मैनेजर एवं अकालीदल नेता,विक्रम,बोध राज अकालीदल एस सी मोर्चा,अम्बेडकर मिशन पठानकोट के प्रेम मंजोत्रा, एक्स सर्विस मैन लीग के ठाकुर करण सिंह अजीजपुर, योगेश शर्मा,प्रेम सिंह, राज पाल,बसपा नेता संतोष कुमार तोशी, सूबेदार केवल कृष्ण आदि सभा में उपस्थित हुऐ।