पठानकोट 8 दिसंबर (ब्यूरो) : जिला पुलिस प्रमुख सुरिन्द्र लांबा के दिशा निर्देशानुसार भगौड़ों को गिरफ्तार करने हेतु चलाई गई मुहिम तहत एस.पी (डी) पी.एस.विर्क के नेतृत्व में पी.ओ स्टाफ इंचार्ज ए.एस.आई रविन्द्र कुमार, ए.एस.आई ओम प्रकाश,ए.एस.आई शिव कुमार,ए.एस.आई विक्रमजीत सिंह व ए.एस.आई मुख्तयार सिंह ने प्राथमिकी नं:117 दिनांक 3-9-2015 धारा 417, 420 आई.पी.सी थाना डिवीजन नंबर-2 पठानकोट में माननीय न्यायालय द्वारा घोषित किए गए भगौड़े शेर अली पुत्र साईं मोहम्मद निवासी बेलो बल कुलियां जिला होशियारपुर को काबू करने में सफलता प्राप्त की है। ए.एस.आई रविन्द्र कुमार ने बताया कि आरोपी करीब चार वर्ष से भगौड़ा चल रहा था, जिसको आज पी.ओ स्टाफ की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर काबू करके अगली कार्रवाई आरम्भ कर दी है।
LATEST.. 4 वर्ष से चल रहे भगौड़े आरोपी को पी.ओ स्टाफ ने किया काबू
- Post published:December 8, 2021