होशियारपुर, 12 नवंबर(ब्यूरो) : सी.जे.एम -कम- सचिव जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी अपराजिता जोशी ने आज केंद्रीय जेल होशियारपुर में कैदियों व हवालातियों के लिए लगे मैडिकल कैंप का जायजा लिया। इस दौरान आंखों के माहिर डाक्टर संतोख राम, ई.एन.टी स्पेशलिस्ट डा. गगनदीप कौर, मैडिसन स्पेशलिस्ट डा. बलदीप सिंह मंडेर, महिला रोग माहिर डा. इवनीत कौर व दांतों के माहिर डाक्टर सनम कुमार की ओर से हवालातियों व कैदियों का निरीक्षण किया गया।
सचिव जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी ने बताया कि इसके अलावा ख्सास पुरहीरां सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल होशियारपुर के लिए कानूनी जागरुकता-कम-साइबर क्राइम जागरुकता प्रोग्राम का आयोजन किया गया, जिसमें 250 के करीब बच्चों ने लाभ उठाया।