संदिग्ध अवस्था में रेलवे फाटक के पास से मिली नकली नंबर कार को पुलिस ने कब्जे में लेकर जांच की शरू
पठानकोट 23 नवंबर (ब्यूरो) : रविवार रात करीब नौ बजे जब सैनिक एरिया में दो मोटरसाइकिल सवार युवकों ने पठानकोट में सैनिक एरिया में हैंड ग्रेनेड से हमला करने की कोशिश की वहीं,पठानकोट-अमृतसर हाईवे से सटे गांव धोबड़ा रेलवे फाटक के पास पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में एक कार को अपने कब्जे में लिया। कार में कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था। इसके बाद पुलिस उसे थाना में ले आई। प्रारंभिक जांच से पता चला कि कार पर जो नंबर लगाया गया है वह भी नकली है। पता चला है कि बीती 28 अक्टूबर को गुरदासपुर में एक छीन ली गई थी। आशंका व्यक्त की जा रही है कि सैनिक एरिया में हैंड ग्रेनेड से हमला करने वालों ने इसे इस्तेमाल किया हो। वारदात को कार में बैठ कर अंजाम देने के बजाय उन्होंने मोटरसाइकिल का इस्तेमाल किया हो।