डैम औस्ती परिवारों ने अपनी समस्याओं को लेकर विधायक अमित विज के साथ की मुलाकात
मुआवजे के लिए वह कांग्रेस सरकार के हाईकमान से बात करेगें और इन्ही परिवारों को इनका बनता हुआ हक सरकार से दिलाएंगे : बलकार पठानिया
शाहपुरकंडी, 16 नवंबर ( राकेश ) : रणजीत सागर बांध परियोजना के चीफ कार्यलय के पास प्रधान बलकार पठानिया की ओर से डैम औस्ती परिवारों के साथ एक बैठक की गई। जिसमें बलकार पठानिया ने वहां पर आए हुए सभी औस्ती परिवारों को बताया कि उनकी 2 दिन पहले विधायक
पठानकोट अमित विज से मुलाकात हुई है, जिसमें उन्होंने औस्ती परिवारों की समस्याओं संबंधी बताया गया। जिस पर उन्होंने औस्ती परिवारों को एक विश्वास दिलाया कि जो उनकी जमीने तथा मकान रावी दरिया में आ रहे हैं,उनके मुआवजे के लिए वह कांग्रेस सरकार के हाईकमान से बात करेगें और इन्ही परिवारों को इनका बनता हुआ हक सरकार से दिलाएंगे,ताकि किसी भी गरीब परिवार के साथ बेइन्साफी ना हो।इस मौके पर बलकार पठानिया ने मीटिंग में आए हुए सभी परिवारों के मैंबरों के साथ मीटिंग के बारे बताया गया। जिस पर लोगो ने सरकार व विधायक से इंसाफ की मांग की है। इस मौके पर बलकार पठानिया,सुरेंद्र कुमार,सुप्रीडेंट प्रेमचंद,मनोहर सिंह, पवन,उत्तम चंद, मोहित कुमार, अर्जुन सिंह, राहुल कुमार, रमेश कुमार, आदि उपस्थित थे।