ट्रक का बिगड़ा संतुलन,पुल की रेलिंग से टकराया,बड़ा हादसा होने से बचा
हादसे दौरान ट्रक ड्राइवर और क्लीनर हुये गंभीर रूप से घायल
पठानकोट/माधोपुर 6,जुलाई(तरूण/रोहित) : जम्मू- पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर माधोपुर क्षेत्र मे यू.बी.डी.सी. नहर के ऊपर बने पुल पर आज ट्रक का संतुलन बिगड़ जाने से ट्रक पुल की रेलिंग से टकरा गया और सड़क के बीचो बीच ही रुक गया।वही गनिमत रही किसी प्रकार का बड़ा हादसा होने से बच गया।तो वहीं इस हादसे के बाद माधोपुर से पठानकोट सड़क की ओर लंबा जाम लग गया।जिसे सुजानपुर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर ट्रैफिक को दूसरी ओर डायवर्ट कर जाम खुलवाया।वहीं हादसे में ट्रक ड्राइवर और क्लीनर गंभीर रूप में घायल हो गए।जिन्हें उपचार के लिए सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया।जहां उनकी पहचान नेक मोहम्मद पुत्र वजीर दीन निवासी गगरेट (हिमाचल प्रदेश) व उसके चचेरे भाई स्वर्ण मोहम्मद के रूप में हुई।इस बारे में आईओ बलविन्द्र सिंह ने बताया कि ट्रक जम्मू से हिमाचल प्रदेश गगरेट को जा रहा था कि माधोपुर मे हादसाग्रस्त हो गया,जिसके बारे में अभी जांच की जा रही है।








