पठानकोट (ब्यूरो रिपोर्ट)
30 जनवरी : आज सीएचसी घरोटा में तैनात हैल्थ इंस्पेक्टर अविनाश शर्मा की रिटायरमेंट को लेकर एसएमओ डॉ. बिंदु गुप्ता के नेतृत्व में स्टाफ ने विदाई पार्टी दी।एसएमओ डॉ. बिंदु गुप्ता ने बताया कि अविनाश शर्मा पिछले 33 वर्षो से सीएचसी घरोटा में सेवा निभा रहे है। जिन्होंने अपनी सारी नौकरी के दौरान विभाग की सेवाओ संबंधी जागरूकता फैलाने में अहम भूमिका निभाई।जब भी सेहत विभाग ने कोई जिम्मेवारी सौंपी। हैल्थ इंस्पेक्टर अविनाश शर्मा ने ईमानदारी और समय पर निभाई। हैल्थ के क्षेत्र में बढ़िया सेवाएं देने पर 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मौके पर हैल्थ इंस्पेक्टर अविनाश शर्मा को 2 बार प्रशंसा पत्र मिल चुके है।वहीं डयूटी के दौरान बढ़िया सेवाएं देने पर डीसी और सेहत अधिकारी भी उन्हें सम्मानित कर चुके है।वैक्टर वोरन डिजीज डेंगू,मलेरिया से बचाव हेतु फील्ड में जाकर घर-घर में लोगों को अवेयर किया।कोरोना काल में जागरूकता के वक्त खुद भी पाजिटिव हुए।फिर भी हिम्मत नहीं हारी और ठीक होकर अपनी डयूटी बाखूवी निभाई।सभी स्टाफ सदस्यों ने उन्हें शुभकामनाएं भेंट की।हैल्थ इंस्पेक्टर अविनाश शर्मा ने सेहत अधिकारियों और स्टाफ का इस सम्मान के लिए धन्यावाद किया।इस मौके पर डॉ. संदीप कुमार,डॉ. माधवी,डॉ. साहिल, सुखविंद्र सिंह,हरप्रीत पाल,गुरिंद्र सिंह,हैल्थ इंस्पेक्टर गुरमुख सिंह, भूपिंद्र सिंह, युदवीर सलारिया, चीफ फार्मेसी अफसर जतिंद्र कुमार, सृष्टा देवी, हैल्थ इंस्पेक्टर अमरबीर सिंह, सीता देवी,चंद्र महाजन,नवनीत कौर,अमरीक सिंह,सुमित,सुरिंद्र कुमार मौजूद रहे।