लाहौर (PPT NEWS)
7 फरवरी, 2023 : हज का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए केरल से 2300 किमी की दूरी तय करने वाले भारतीय नागरिक डॉ. शहाबभाई पाकिस्तान में प्रवेश कर गए हैं। रिट दायर करने वाले सरवर ताज और भगत सिंह मेमोरियल फाउंडेशन पाकिस्तान के अध्यक्ष इम्तियाज राशिद कुरैशी ने लाहौर में वाघा सीमा के पास डेरा गुजरान लाहौर में डॉ शहाबभाई से मुलाकात की और पाकिस्तान आने पर उनका स्वागत किया। भगत सिंह मेमोरियल फाउंडेशन पाकिस्तान के अध्यक्ष इम्तियाज राशिद कुरैशी ने कहा कि डॉ. शहाबभाई भारत से पाकिस्तान को प्यार, दोस्ती तथा भाईचारे का पैगाम लेकर आए हैं।इस मौके भगत सिंह मेमोरियल फाउंडेशन पाकिस्तान के चेयरमैन इम्तियाज राशिद कुरैशी ने लाहौर हाईकोर्ट परिसर में स्वागत की पेशकश की ऑफर दिया, लेकिन डाॅ शिहाब ने पाकिस्तान सरकार की सिक्योरिटी गाइडलाइन के चलते असमर्थता जताई।