शहर को साफ सुथरा एवं सुंदर बंनाने के लिए किया जा रहा है हर संभव प्रयास और इसके लिए शहर वासियों का सहयोग भी जरूरी -मेयर पन्ना लाल भाटिया
पठानकोट 16,जून(तरूण/अविनाश) : नगर निगम पठानकोट के मेयर पन्ना लाल भाटिया जी की ओर से शहर के विभिन्न नालों का दौरा किया जा रहा है और नालों की साफ सफाई का कार्य भी खुद मौके पर खड़े होकर युद्ध स्तर पर करवाया जा रहा है,इसी के तहत विश्वकर्मा मंदिर सुपर बाजार से पुली से गुजर रहे नाले को भी युद्ध स्तर साफ करवाया जा रहा है,इस मौके पर उन्होंने खुद मौके पर पहुँच कर नाले की सफाई अभियान के कार्य को आरंभ करवाया।उन्होंने कहा कि उनकी पूरी कोशिश है कि बरसातों से पहले इन नालों की साफ सफाई करवा दी जाए ताकि शहर वासियों को बरसातों के दिनों मे परेशानी का सामना न करना पड़े मेयर पन्ना लाल भाटिया ने कहा कि शहर को साफ सुथरा एवं सुंदर बंनाने के लिए उनकी ओर से हर संभव प्रयास किया जा रहा है और इसके लिए उन्होंने कहा कि इसके लिए शहर वासियों का सहयोग भी जरूरी।उन्होंने कहा कि नालों मे कूड़ा कर्कट न फेंका जाए ताकि सफाई बनी रहे।उन्होंने कहा कि उनकी पूरी कोशिश है कि शहर को विकास एवं खुशहाली की और लेकर जाया जाए।इस अवसर पर नगर निगम के अधिकारी भी उनके साथ मौजूद थे।








