दसूहा (चौधरी)
चोर की तस्वीर सीसीटीवी कमरे में हुई कैद
: दसूहा के कृष्णा कालोनी गली नंबर 2 में एक चोर द्वारा दिन दिहाड़े डाक्टर दंपति के घर में दाखिल होकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोर घर से नगदी व लाखों के गहने लेकर फरार हो गया। चोरी की सारी वारदात आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। जिसमें चोर एक बैग हाथों में लिए फरार होता दिखाई दिया।इस संबंधी जानकारी देते हुए पीड़िता डा मोनिका ने बताया कि मैं अपनी ड्यूटी पर थी तथा मेरे पति अपने डेंटल क्लीनिक पर थे जो दसूहा में बना हुआ है और घर में कोई नहीं था।उन्होंने बताया कि मेरे पड़ोसियों का फोन आया कि आपके घर से कुछ टूटने की आवाज आ रही हैं। पड़ोसी का फोन सुनते मैं अस्पताल से अपने घर को निकल पड़ी और उसी समय मैने अपने फोन से दसूहा पुलिस को सूचित किया। उन्होंने बताया कि जब वह घर पहुंची तो उन्होंने देखा कि चोर घर की अलमारी में रखी नकदी तथा लाखों के गहने लेकर फरार हो चुका था। उन्होंने बताया कि अगर पुलिस मेरा फोन सुनते ही घटना स्थल पर पहुंच जाती तो चोर पकड़ा जाता । पीड़िता डा मोनिका ने प्रशासन से अपील की है कि शहर में पुलिस की गश्त बढ़ाने की जरूरत है जिससे ऐसी घटनाओं पर काबू पाया जा सके। तथा दूसरा कोई व्यक्ति ऐसी घटनाओं का शिकार न हो ।