दसूूहा 2 अगस्त (चौधरी )
: बीती रात वीरवार में मध्य रात्रि के समय माता रानी चौंक दसूूहा के नजदीकी लाइब्रेरी चौक दसूहा में स्थित धीर किचन वेयर बर्तनों की दुकान में अचानक आग लग गई । आज की लपटे उठती देख दुकान के नजदीक रहते निवासियों ने दुकान मालिक संजय धीर को आग लगने की सूचना दी । एवं नगर परिषद दसूूहा के फायर स्टेशन में सूचना दी । जिससे अग्निशमन विभाग के कर्मचारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गए एवं उन्होंने आग पर काबू पाया । इस संबंधी दुकानदार धीर किचन वेयर के मालिक संजय धीर ने बातचीत दौरान बताया कि मैं रोजाना की तरह रात को अपनी दुकान बंद करके घर को गया । लेकिन आधी रात को मुझे मेरे पड़ोसियों का फोन आ गया कि आपकी दुकान को आग लग गई है । तो मैं तुरंत दुकान पर पहुंचा । तो दुकान के अन्दर में आग की लपटें उठ रही थी । दुकान में हुए नुकसान के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि मेरी दुकान का लगभग डेढ़ लाख रुपए का नुकसान हो गया है ।








