पंजाब जर्नलिस्ट क्लब का शिष्टमंडल पत्रकारों की समस्या को लेकर कैबिनेट मंत्री लालचंद कटारुचक के साथ की मुलाकात
सुजानपुर 8 मई (अविनाश शर्मा, पंकज शर्मा ) : पंजाब जनरलिस्ट क्लब का शिष्टमंडल प्रधान हीरा लाल शर्मा की अध्यक्षता में कैबिनेट मंत्री लालचंद कटारुचक के साथ मुलाकात करके पत्रकार जो फील्ड में काम करते हैं उनको आज ही समस्या को लेकर मुलाकात की। इस मौके पर प्रधान हीरालाल शर्मा ने कहा कि पत्रकारों को 58 वर्ष की आयु के बाद पेंशन दी जाए तथा अन्य समस्याओं का हल किया जाए इस मौके पर कैबिनेट मंत्री लालचंद कटारुचक ने कहा कि पत्रकार देश का चौथा स्तंभ है जो कि अपनी कलम से सच को जनता के सामने उजागर करते हैं उन्होंने कहा कि पत्रकारों की समस्या को लेकर यूनियन के डेपुटेशन को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ मुलाकात करवा कर पत्रकारों की समस्या का हल किया जाएगा इस मौके पर चेयरमैन बाबा मेहरा, संजीव महाजन ,वेद प्रकाश, विजय कटारुचक, कमल कृष्ण हैप्पी, सुरेंद्र कुमार, सुभाष महाजन, आर मेहरा, आर महाजन,रजीत सिंह आदि उपस्थित थे।