बटाला (अविनाश शर्मा)
: बटाला के भाईयां वाली गली में मंगलवार काे चली गाेली से एक युवक की माैत हाे गई थी, जबकि उसका दूसरा साथी गंभीर घायल हाे गया था। वहीं बुधवार काे मृतक के परिजनाें ने कादियां चुंगी पर धरना लगा दिया। जानकारी देते हुए मृतक युवक याेद्धवीर के पिता सतपाल ने बताया कि उसके बेटे की गाेली मारकर हत्या कर दी गई थी और उसके दाेस्त काे घायल कर दिया गया था। लेकिन पुलिस की तरफ से हत्याराेपियाें काे गिरफ्तार नहीं किया जा सका, जिसके राेष में धरना दिया गया है। उन्हाेंने पुलिस काे चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक अाराेपियाें की गिरफ्तारी नहीं हाेती, तब तब वह मृतक का पाेस्टमार्टम नहीं हाेने देंगे। वहीं पुलिस द्वारा अाश्वासन देने के बाद धरना समाप्त कर दिया गया। थाना सिविल लाईन के एसएचअाे प्रभजाेत सिंह ने बताया कि पुलिस की तरफ से मृतक याेद्धा के पिता सतपाल सिंह की शिकायत के अाधार पर असरत उर्फ साबी, नवप्रीत सिंह उर्फ नवी, अमनप्रीत, हीरा लाल व उनके तीन अज्ञात साथियाें के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है अाैर गिरफ्तार करने के लिए कार्रवाई की जा रही है।