दसूूहा (चौधरी)
4 अक्तूबर : पुराना बैंक रोड पर पडते रेलवे फाटक रहित रेलवे क्रॉसिंग पर रेल लाइन पार करते हुए दसूहा के वार्ड नंबर 8 मोहल्ला कहरवाली निवासी लगभग 72 वर्षीय गुरबाज सिंह की स्वराज एक्सप्रेस गाड़ी की चपेट में आने से मौ+त हो गई। रेलवे पुलिस अधिकारी एएसआई गुरदेव सिंह ने बताया कि मौके से प्राप्त हुई जानकारी अनुसार गुरबाज सिंह रेलवे लाइन क्रॉसिंग करने लगे थे तो रेलवे ट्रैक पर अचानक गाड़ी आने से उन्हें गाड़ी की फेट लगी और गिरने से उनकी मौत हो गई । इस संबंधी रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है एवं मृतक गुरबाज सिंह का शव सिविल अस्पताल दसूहा में पोस्टपार्टम हेतु रखा गया है ।