गढ़दीवाला (चौधरी )
: आज लाला जगत नारायण डी ए वी पब्लिक स्कूल गढ़दीवाला में सत्र 2024-25 का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। इस अवसर पर शिक्षक- अभिभावक बैठक का आयोजन प्रधानाचार्य डा.अमित नागवान की अध्यक्षता में किया गया। इसमें नर्सरी से सातवीं, नवमी व ग्यारहवीं कक्षा का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। शिक्षकों ने अभिभावकों के साथ अपनी-अपनी कक्षा में बैठक की, जिसमें सभी बच्चों के अभिभावकों ने बड़े उत्साह से भाग लिया और अपने-अपने बच्चों के रिपोर्ट कार्ड प्राप्त किये। बैठक में सभी वर्ग के शिक्षकों द्वारा उनसे बच्चों के साल भर के क्रियाकलापों एवं उनकी शैक्षिक एवं बौद्धिक विकास के बारे में चर्चा की गई। इस मौके पर अध्यापकों ने नए सत्र में विद्यार्थियों की अतिरिक्त गतिविधियों के बारे में अभिभावकों को अवगत करवाया। उन्होंने अभिभावकों को बताया कि विद्यालय का नया सत्र 3 अप्रैल, 2025 से शुरू हो रहा है और अभिभावक अपने बच्चों की नए सत्र के पहले दिन से ही नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करें।
स्कूल की सभी कक्षाओं का परिणाम शत प्रतिशत रहा। स्कूल के सभी विद्यार्थियों को चॉकलेट और टॉफियां वितरित की गई। प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को विशेष उपहार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉक्टर अमित नागवान ने विद्यार्थियों और अभिभावकों को बधाई दी और विद्यार्थियों को पूरी मेहनत व लगन से पढ़ाई पर विशेष ध्यान देने की प्रेरणा दी।