पठानकोट / जुगियाल (तरूण सन्होत्रा)
15 जुलाई : सीएससी सोसायटी पठानकोट पंजाब की तरफ से डिस्टिक एजुकेशन ऑफीसर राजेश कुमार जी को लर्निंग लिंक्स फाऊंडेशन अथवा डेल टेक्नोलॉजी और सीएससी ई गवर्नेंस द्वारा पठानकोट में शुरू किए जाने वाले डिजिटल लिटरेसी कार्यक्रम साइबरसिक्योरिटी शिक्षा और छात्रों को कोडिंग विषय के ऊपर जानकारी के कोर्स की जानकारी प्रदान की गई।सोसायटी प्रधान अनुज शर्मा ने बताया कि पठानकोट में लगभग 50,000 छात्रों अथवा नागरिकों को फाइनेंशियल लिटरेसी और साइबर सिक्योरिटी के प्रति जागरूक किया जाएगा।जिससे वह अपने जीवन में आने वाली साइबर क्राइम से जुड़ी चीजों की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।इस कार्यक्रम को लर्निंग लिंक्स के ट्रेनर श्रीमान हसरत अली लोगों तक पहुंचाएंगे।हसरत अली ने बताया कि वह पिछले 3 वर्षों में फाइनेंशियल लिटरेसी डिजिटल साक्षरता साइबरसिक्योरिटी और कोडिंग के विषयों पर पूरे भारत में लोगों को जागरूक कर रहे हैं, सोसाइटी प्रमुख अनुज शर्मा ने बताया कि पठानकोट में यह कार्यक्रम होना सभी लोगों के लिए बहुत उपयोगी सिद्ध होगा और हमारे जिले के लोगों को महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी मिलेगी और पठानकोट जिले में डिजिटल साक्षरता की दर शत प्रतिशत हो जाएगी।डिप्टी डीओ राजेश्वर सलारिया जी ने सीएससी सोसायटी के प्रयासों की सराहना की।इस अवसर पर डाइस प्रमुख मनीष कुमार जी डीईओ सेकेंडरी राजेश कुमार जी लर्निंग लिंक्स से हसरत अली जी उपस्थित थे।








