गढ़दीवाला, 15 अक्टूबर (योगेश गुप्ता,चौधरी)
श्री राम लीला कमेटी रजि गढ़दीवाला व समूह शहर निवासियों के सहयोग से आयोजित रामलीला दशहरा मेला के मंचन का आज धूमधाम से आगाज किया गया। इसकी शुरुआत वार्ड नं 9 के पार्षद परमजीत कौर ने रिबन काटकर की । इससे पहले एक झाकी का आयोजन किया गया, जो कि श्री देवी मंदिर गढ़दीवाला से शुरू करते हुए शहर के विभिन्न बाजारों से होते हुए रामलीला ग्राउंड में पहुँची जिसमे भगवान राम लक्ष्मण हनुमान सीता जी की सुंदर झांकिया आकर्षक का केंद्र थी । जिसके बाद दशहरा ग्राउंड में श्री रामलीला मंचन का उदघाटन किया गया व भगवान राम सीता लक्ष्मण हनुमान जी की आरती उतारकर मंचन की अरम्भन श्रद्धापूर्वक की गई । इस मौके पर कमेटी चेयरमैन चौधरी राजविंदर राजा,नंद लाल गोगना, कमेटी प्रधान योगेश सपरा,गौतम वर्मा,विवेक गुप्ता,राहुल सेठ,धरमिंदर झा,रोहित पंडित,विनय रूपोवलिया,सोड़ी,राहुल भार्गव,सचिन गोगना,योगेश अग्रवाल,सुशील झा,नितिन पूरी,कनिष्क कपिला,गोपाल ऐरी,पंकज सैनी,रमाकांत शर्मा,नरिंदर राजपूत,प्रथम सेठ,कार्तिक शर्मा,राजू गुप्ता,हेमन्त गुप्ता,केबी राय जैन,रोहित गोयल आदि भारी संख्या में कमेटी सदस्य शहर निवासी उपस्थित थे ।