बटाला, 21 जनवरी (ब्यूरो ) : रिश्तों को तार तार करता एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसमें एक बहू ने आशिक के साथ मिल कर पहले ससुर का कत्ल किया फिर उसके बाद घर में पड़े भारी मात्रा में सोने के गहने व नगदी चुरा कर चोरी की घटना को अंजाम दिया फिल्हाल पुलिस ने इस साजिश को बेनकाब करते हुए कातिल बहू को पुलिस ने गिरफतार कर लिया है जबकि उसका आशिक व इस साजिश में शामिल उसका एक दोस्त दोनो फरार बताए जा रहे हैं।
इस संबंध में जानकारी देते हुए एसएसपी गौरव तुरां ने बताया कि 17-1-22 को थाना घणिए के बांगर में गुरजिंदरपाल पुत्र जगतार चंद वासी दाबांवाल थाना घणिए के बांगर में जानकारी देते हुए बताया कि मैं 16-1-22 को अपने परिवारिक सदस्यों के साथ सांय 6:30 के करीब अमृतसर में दरबार साहिब में माथा टेकने के लिए गया। उसका पिता जगतार चंद घर में ही था। जब वह रात को करीब 12 बजे वापिस आया तो देखा मि घर का बाहर वाला गेट खुला पड़ा हुआ था व उसकी भाभी परमजीत कौर के बैडरूम का दरवाजा भी खुला था व लाइट जल रही थी। दूसरे कमरे में पड़ी गोदरेज की लोहे वाली अलमारी का लाकर खुला हुआ था व सामान भी बिखरा पड़ा था। दूसरे कमरे की लाइट जल रही थी दरवाजा बंद था। उस कमरे में खून से लथपथ उसके पिता का शव पड़ा था जिस पर तेजधार हथियारों से हमला हुआ लग रहा था जिस कारण उसके पिता की मौत हो गई थी। जब अलमारी का लाकर चैक किया तो पता चला उसमे पड़ा सोने का हार जिसका वजन साढ़े तीन तोला, 6 मर्दाना अंगूठीयां डेढ़ तोला, 5 लेडीज़ सोने की बालियां जिसका वजन 1 तोला, 1 सोने का किटी सैट वजन ढ़ाई तोला, 1 सोने का किटी सैट जिसका वजन करीब डेढ़ तोला, 1 सोने की चेन वजन 1 तोला, 1 जोड़ी टॉपस वजन करीब ढाई तोला, 1 सोने का ताबीज़ जिसका वजन 1 ग्राम, 4 जोड़े बड़ी चांदी की पाजेब, 1 जोड़ा बच्चे की चांदी की पाजेब, 70000 नगदी रुपए व 400 के करीब भान था यह सब गायब था जिसको चोरी की नीयत से उसके पिता का कत्ल करने के बाद चोरी कर लिया गया था। एसएसपी गौरव तुर ने बताया कि मृतक के बेटे गुरजिंदरपाल के बयानों के आधार पर थाना घणिए के बांगर में 460,302, 120 भांदस के तहत मामला दर्ज कर डीएसपी इंवैस्टीगेशन तेजबीर सिंह हुंदल व जांच अधिकारी रिपुतापन सिंह की अगुवाई में मामले की कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस की ओर विभिन्न पहलूओं पर बारीकी से की जांच के बाद गुरजिंदरपाल सिंह की भाभी परमजीत कौर पत्नी गुरविंदर वासी दाबांवाल कलां को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी में की गई पूछताछ दौरान परमजीत कौर ने माना ही उसने अपने एक करीबी दोस्त जिसका नाम कुलदीप सिंह उर्फ मानिक पुत्र जंगी निवासी घणिए के बांगर व उसका एक अन्य दोस्त जिसके बारे में उसको कुछ पता मालूम नही है के साथ मिल कर ससुर जगतार चंद का कत्ल किया है व चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।जांच अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही बाकी रहते दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।