बटाला 14 दिसम्बर (ब्यूरो ) : पिछले एक सप्ताह से शहर में लूट की नियत से वारदातों को अंजाम देने वाले समाज विरोधी अनसर गोली चलाकर फरार होने में कामयाब हो रहे है। पुलिस की नाक तले गुंडातत्व लुटरों द्वारा आज दोपहर तीन बजे के करीब तीन अज्ञात लुटेरों द्वारा सरबत मैडीकल स्टोर के गुरजीत सिंह से पिस्तौल की नोक पर एक लाख रुपये की मांग की तो गुरजीत सिंह लुटेरों से गुत्थमगुथा हो गए इसी दौरान मैडीकल स्टोर के मालिक सुभाष महाजन वासी चितौडगढ का बेटा कुश महाजन मैडीकल स्टोर के अंदर झगड़ा होता देख तुरंत अंदर आया और झगडा छुडवाने लगा। इसी दौरान लुटेरों द्वारा कुश पर गोली चला दी जो कि उसकी बाई बाजू पर जा लगी। इसी दौरान अफरा तफरी में लुटेरे फरार हो गए। इस दौरान अभिभावकों द्वारा कुश महाजन को बटाला के सिविल अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल करवाया गया जहां कुश की हालत स्थिर बताई जा रही है। गोली की घटना को देखते ही पुलिस के डी.एस.पी सिटी परविन्द्र कौर, एसपीडी और सब इंस्पैक्टर हरजीत सिंह तुरंत घटनास्थल पर पहुँचे और मामले की गंभीरता से जांच पड़ताल शुरू की।जांच पड़ताल दौरान गुरुद्वारा श्री कंध साहिब और आस पास के क्षेत्रों के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे है।
उल्लेखनीय है कि पिछले एक माह से गोली चलने की घटनाओं में बढ़ौतरी हुई है जिससे शहर में दहशत का माहौल पाया जा रहा है।
आरोपी जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे : डी.एस.पी परविन्द्र कौर
इस संबंध में डी.एस.पी परविन्द्र कौर ने कहा कि मामले की गंभीरता से जांच पड़ताल की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को काबू कर लिया जाएगा।